Team India: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए 243 रन से जीत हासिल की। यह भारत की टूर्नामेंट की लगातर आठवीं जीत है।
इस वर्ल्ड कप के साथ ही टीम इंडिया (Team India) में एक नई प्रथा शुरू की गई, जिसमें टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप हर मुकाबले के बाद मैच का बेस्ट फील्डर चुनते हैं और उसे उसके योगदान के लिए मेडल देकर सम्मानित करते हैं। इसी क्रम में रविवार को प्रोटियाज टीम के खिलाफ मुकाबले का बेस्ट फील्डर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को चुना गया और उनके नाम का ऐलान करने के लिए एक ख़ास तरीका चुना गया।
रोहित शर्मा को चुना गया बेस्ट फील्डर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार जीत के बाद उम्मीद की जा रही थी कि जडेजा को ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ चुना जाएगा, क्योंकि उन्होंने मैच में कागिसो रबाडा का कमाल का कैच लपका था। मगर यह अवार्ड रोहित शर्मा ने जीता। यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है कि रोहित ने इस मैच में न कोई कैच पकड़ा और न कोई रन आउट किया। फिर भी रोहित शर्मा को बेस्ट फील्डिंग का मेडल दिया गया, जिससे फैंस काफी हैरान थे। खुद रोहित भी इस ऐलान के बाद कुछ देर के लिए कंफ्यूज नजर आए। हालांकि, रोहित को यह अवार्ड देने की वजह का खुलासा खुद टी दिलीप ने किया है।
यह भी पढ़ें: जानें कब और कहाँ होगा भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 का सेमीफाइनल मुकाबला
रोहित शर्मा को कैसे मिला बेस्ट फील्डर का अवार्ड?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अवार्ड सेरेमनी की एक वीडियो साझा की है, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा को यह अवॉर्ड देने के पीछे की वजह फील्डिंग कोच टी दिलीप ने खुद बताई। टी दिलीप ने बताया कि बेस्ट फील्डिंग का अवॉर्ड सिर्फ कैच और रन आउट के लिए नहीं दिया जाता, बल्कि ये अवॉर्ड मैदान पर आपके एफर्ट के लिए भी दिया जाता है और रोहित शर्मा इस मामले में काफी आगे रहे।
इतना ही नहीं दिलीप ने कहा कि रोहित ने जिस तरह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच फील्डिंग सेट की, वो भी काफी खास था। ये सभी कारण हैं कि उन्हें बेस्ट फील्डर का अवॉर्ड दिया गया है।
खास अंदाज में चुना गया ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’

हर मुकाबले में एक अलग तरीके से ‘फील्डर ऑफ़ द मैच’ के नाम का ऐलान किया गया है। कभी स्पाइडरकैम के जरिए विजेता घोषित किया जाता है, तो कभी स्पेशल लाइटिंग के जरिए इसका ऐलान होता है। भारत (Team India) के हर मैच के बाद फैंस यह देखने के लिए उत्साहित रहते हैं कि दिलीप इस बार क्या नया तरीका आजमाने वाले हैं और वे हर बार अपने फैंस को हैरान कर देते हैं।
इस बार टीम इंडिया केबगी कैम के जरिए बेस्ट फील्डर के नाम का ऐलान किया गया। इसके लिए चार दावेदार सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल और रोहित शर्मा को गोले में खड़ा ककिया गया। इसके बाद कैमरे ने बीच में खड़े होकर बार-बार इन खिलाड़ियों के चेहरे पर देखा और आखिर में ये कप्तान रोहित शर्मा पर रुका। इस पूरे वाकिए का वीडियो आप बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
Indian team is a family. 🇮🇳
– We are blessed to have this family in our generation.pic.twitter.com/nry7U4NPLz
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 6, 2023
यह भी पढ़ें: VIDEO: केशव महाराज की गेंद के आगे शुभमन गिल के फूले हाथ-पांव, पलक झकपते ही हुए क्लीन बोल्ड