This-Oldest-Player-Of-England-Will-Play-Test-Match-Against-India-And-Preparation-Against-Virat-Kohli

Virat Kohli: इंग्लैंड क्रिकेट टीम इंडिया (Team India) अगले साल जनवरी के आखिरी सप्ताह में भारत आएगी और मार्च के दूसरे सप्ताह तक लगभग डेढ़ महीने के दौरान 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला हमेशा से रोमांचक रही है। मगर पिछले एक दशक ने इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) और भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मैदान पर एक बढ़िया जंग देखने को मिली है।

अब एक बार फिर ये दोनों प्रतिभाशाली खिलाड़ी एक दूसरे के आमने – सामने आने वाले हैं। मगर उससे पहले चलिए आपको बताते हैं एक दूसरे के खिलाफ इनका प्रदर्शन कैसा रहा है।

ऐसा रहा है Virat Kohli-एंडरसन का प्रदर्शन

James Anderson And Virat Kohli
James Anderson And Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन एक बार फिर से आमने सामने आने वाले हैं। दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा की शुरुआत साल 2014 से हुई, जब इंग्लैंड दौरे पर गई टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज विराट कोहली को एंडरसन ने एक ही सीरीज में 4 बार आउट किया था।

हालांकि, उस समय एंडरसन 32 साल के परिपक्व तेज गेंदबाज थे। मगर अब वे 41 साल के हो चुके हैं। ऐसे में देखना होगा कि विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ इस बार उनकी रणनीति क्या रहती है, क्योंकि भारतीय पिचों पर तेज गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिलती है। आपको बता दें कि जेम्स ने अब तक विराट को टेस्ट प्रारूप में 7 बार आउट किया है, जबकि विराट ने उनके खिलाफ 43.6 की औसत से 305 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: किसी भी वक्त टीम इंडिया से बाहर किये जा सकते हैं रोहित-कोहली समेत ये 5 भारतीय खिलाड़ी, अगरकर की ब्लैक लिस्ट में नाम

शानदार रहा है जेम्स एंडरसन का करियर

James Anderson
James Anderson

दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में साल 2003 में डेब्यू किया था। लगभग दो दशक लम्बे करियर में उन्होंने अब तक 183 टेस्ट मैच खेले हैं , जिनमें उन्होंने 26.42 की औसत से 690 विकेट हासिल किए हैं। एंडरसन भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (200) के बाद सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं।

इसके अलावा उन्होंने वनडे और टी20 प्रारूप में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। एंडरसन ने 194 एकदिसवीय मैचों में 4.92 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 269 विकेट झटके हैं। इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 मुकाबलों में 18 सफलताएं हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, रोहित-हार्दिक नहीं बल्कि ये खिलाड़ी बना कप्तान, अनुभवी खिलाड़ियों के साथ इन युवाओं को मिली जगह

"