This Player Joined Kkr Before Ipl 2024

IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग का नया सीजन (IPL 2024) चंद दिनों में शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच पिछले साल के विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई।

केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पीठ दर्द के कारण रणजी ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले के चौथे दिन फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतर सके। कप्तान के चोटिल होने के फैंस भी काफी निराश थे। मगर अब कोलकाता नाइट राइडर्स और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है।

इस धाकड़ खिलाड़ी की हुई IPL 2024 में वापसी

Kkr
Kkr

इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन (IPL 2024) के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को अपना कप्तान नियुक्त किया। आईपीएल 2023 में नितीश राणा टीम की अगुवाई की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। ऐसे में श्रेयस के चोटिल होने की खबर से केकेआर के पूरे टीम मैनेजमेंट में खलबली मच गयी थी।

हालांकि, अब रेवस्पोर्ट्स ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि श्रेयस अय्यर पूरी तरह ठीक हैं और आईपीएल 2024 का एक भी मैच मिस नहीं करेंगे। अर्थात केकेआर को नए कप्तान की तलाश नहीं करनी होगी।

यह भी पढ़ें : ब्रेकिंग: दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2024 से पहले 21 साल के इस विदेशी बल्लेबाज पर खेला दांव, इस खिलाड़ी को करेगा रिप्लेस

फॉर्म बन सकता है चिंता का सबब

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की उपलब्धता को लेकर तस्वीर साफ़ हो चुकी है, लेकिन उनकी फॉर्म कोलकाता नाइट राइडर्स ()KKR के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती है। अय्यर ने रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के फाइनल में मुकाबले की दूसरी पारी में मुंबई के लिए 95 रन जरूर बनाए, लेकिन पहली पारी में वे फ्लॉप साबित हुए। इतना ही नहीं इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान भी उनका बल्ला खामोश रहा। वहीं, दिसंबर 2023 – जनवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर भी श्रेयस अपने बल्ला से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

"