This Player, Who Is Performing Brilliantly In Ipl 2024, Can Replace Mohammed Shami In Team India'S Squad In The T20 World Cup.

Team India : इस साल जून में संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जाना है। इस बीच आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन कर रहे टीम इंडिया के एक धाकड़ गेंदबाज की खूब चर्चा की जा रही है। फैंस यह संभावना व्यक्त कर रहे है यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के दल में टखने की चोट से उबर रहे प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह ले सकता है। टीम इंडिया (Team India) का यह खिलाड़ी पिछले 9 सालों से भारतीय टीम से बाहर चल रहा है।

Team India में 9 साल बाद हो सकती है वापसी

Team India
Team India

इस साल जून में टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है, इस बीच टीम इंडिया (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) टखने की चोट से उबर रहे है। उनका मेगा ईवेंट से पहले फिट होने की संभावना नहीं दिखाई दे रही है,जिसको देखते हुए फैंस का यह मानना है की उनकी जगह इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (Mohit Sharma) को जगह दी जा सकती है। आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व कर रहे मोहित शर्मा शानदार प्रदर्शन कर रहे है,जिसको देखते हुए फैंस उनकी भारतीय टीम में 9 साल बाद वापसी की संभावना व्यक्त कर रहे है।

यह भी पढ़ें ; CSK से मैच जीतने पर ऋषभ पंत का टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस गलती की चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत, जानकर आपको होगी हैरानी 

IPL 2024 में शानदार फार्म में है ये खिलाड़ी

Ipl 2024
Ipl 2024

टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज और आईपीएल 2024 (IPL 2024) में गुजरात टाइटन्स (Gujrat Titans) का प्रतिनिधित्व कर रहे है मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने 3 मैचों की 3 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए है। इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के विरुद्ध खेले गए मैच में 25 रन देकर 3 विकेट हासिल किया और टीम को जीत दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। पिछले संस्करण में भी उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था,पिछले संस्करण के दौरान उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 14 मैचों में 27 विकेट हासिल कर सीजन में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे थे।

यह भी पढ़ें : चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद भी ऋषभ पंत पर गिरी गाज, यह बड़ी गलती करने पर BCCI ने लिया सख्त एक्शन

"