This-Team-Will-Win-The-World-Cup-2023-Ab-De-Villiers-Made-A-Big-Prediction

Ab De VIlliers : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पँहुच चुका है,सेमीफाइनल के लिए टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले ही कनफर्म हो गई है। जबकी न्यूज़ीलैंड की टीम अभी आधिकारिक तौर पर सेमीफाइनल में नहीं पँहुची है,क्योंकि गणितीय रूप से पाकिस्तान की टीम अभी भी सेमफिनल में पँहुच सकती है। 19 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल खेला जाना है,फाइनल मैच और वर्ल्ड कप चैंपियन को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (Ab De VIlliers) ने बड़ी भविष्यवाणी की है।

Ab De VIlliers ने की बड़ी भविष्यवाणी

Ab De Villiers
Ab De Villiers

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लीग स्टेज अब समाप्त होने वाला है,भारत,ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहले ही पँहुच चुकी है,जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पँहुचने वाली चौथी टीम हो सकती है। इसी बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल किन दो टीमों में होगा और वर्ल्ड कप 2023 की विजेता कौन सी टीम होगी? इस को लेकर पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डी विलियर्स (Ab De VIlliers) ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने एक स्कूल प्रोग्राम के दौरान एक छात्रा के सवाल का जवाब देते हुए कहा की,,

“मैं इस यह बात पहले ही बात चुका हूँ. दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा.मैं उस दिन मैच देखना नहीं पसंद करूंगा,मैं उस दिन सोना पसंद करूंगा.”

उन्होंने बातचीत जारी रखते हुए आगे कहा की,

“मैं  इस बार उम्मीद कर रहा हूं कि दक्षिण अफ्रीका वर्ल्ड कप जीत जाए. यह पहली बार होगा. अगर भारत वर्ल्ड कप जीतता है तो भी मैं अपने दोस्त के लिए खुश ही रहूंगा.”

यह भी पढ़े,,वर्ल्ड कप में ICC ने लिया बड़ा एक्शन, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को किया सस्पेंड, इस वजह से अब नहीं खेलेगी अब टीम

वर्ल्ड कप 2023 के नाकआउट मुकाबले

World Cup 2023
World Cup 2023

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का लीग स्टेज का अंतिम मैच भारत और नीदरलैंड के बीच 12 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 15 नवंबर 2023 को वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने की पूरी उम्मीद है। वहीं दूसरा सेमफिनल मुकाबला अगले दिन 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है।

वहीं वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) फाइनल मुकाबला दोनों सेमीफाइनल की विजेताओं के बीच 19 नवंबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पूर्व दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डि विलियर्स (Ab De VIlliers) ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच होने की भविष्यवाणी की है। अगर पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के विरुद्ध चमत्कारिक जीत हासिल करती है,तो फिर सेमीफाइनल मुकाबलों में फेरबदल हो सकते है।

यह भी पढ़े,,‘वो दुनिया का सबसे अच्छा…’ मोहम्मद शमी की गेंदबाजी के कायल हुए ग्लेन मैक्सवेल, तारीफ में जमकर पढ़े कसीदे

"