Travis Head Scored The 5Th Fastest Century Of Ipl
Travis Head scored the 5th fastest century of IPL

Travis Head: इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम विशाल स्कोर की तरफ बढ़ रही है। 15 ओवर के बाद ही टीम का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है।

ऑरेंज आर्मी को इस बड़े स्कोर तक पहुंचाने में धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) का बड़ा योगदान रहा, जिन्होंने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए आईपीएल इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक ठोका।

सिर्फ 39 गेंदों पर जड़ी सेंचुरी

Travis Head
Travis Head

मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन यह उनकी बड़ी भूल साबित हुई है। हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) ने धमाकेदार अंदाज में बैटिंग करते हुए केवल 20 गेंदों पर अर्धशतक और फिर 39 गेंदों पर शतक जड़ दिया। यह आईपीएल इतिहास का 5वां सबसे तेज शतक है। हेड ने अपनी पारी के दौरान 41 गेंदों पर 9 चौके और 8 गगनचुम्बी छक्कों के साथ 102 रन बनाए। उन्होंने अपने जोड़ीदार अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 100 रन की विस्फोटक साझेदारी कर हैदराबाद को बेहतरीन शुरुआत दिलाई।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

RCB के गेंदबाजों के साथ हो रहा है खिलवाड़

Travis Head
Travis Head

ट्रेविस हेड (Travis Head) के आउट होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उम्मीद होगी कि अब रनों कि गति धीमी होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ हैदराबाद के सभी बल्लेबाज मानों पवेलियन से ही सेट हो कर मैदान पर आ रहे हैं और आरसीबी के गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

हेड के शतक के अलावा हेनरिक क्लासेन ने सिर्फ 31 गेंदों पर 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 67 रन की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट 216.13 रहा। अभिषेक शर्मा ने भी 22 गेंदों पर 2 चौकों और इतने ही छक्कों की सहायता से 34 रन बनाए। वहीं, इस समय ऐडेन मारक्रम और अब्दुल समद से मोर्चा संभाला हुआ है।

सभी गेंदबाजों की हुई कुटाई

Rcb Vs Srh
Rcb Vs Srh

आईपीएल शुरू होने से पहले ही आरसीबी की गेंदबाजी लाइनअप को लेकर काफी चर्चा हो रही थी और अब इसको पोल भी खुल गई है। पूरे टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन करने के बाद आज भी बेंगलुरु के गेंदबाजों ने निराश ही किया है। सभी गेंदबाजों की इकॉनमी रेट 15 के आसपास है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए उनकी क्या अप्रोच रहेगी।

यह भी पढ़ें : ‘लगता है उन्हें बताना….’ मैदान पर हुई टक्कर के बाद संजू सैमसन ने आवेश खान पर चलाई मीठी छुरी, बाकि खिलाड़ियों पर लुटाया प्यार

"