Virat Kohli Clashed With The Umpire After Being Out.
Virat Kohli clashed with the umpire after being out.

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में आज यानि रविवार को दिन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डंस के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 222 रन का बड़ा टोटल खड़ा किया है।

वहीं, इस बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं हुई है। टीम को विराट कोहली (Virat Kohli) के रूप में पहला झटका लग गया है। हालांकि, कोहली का यह विकेट काफी विवादित रहा और वे आउट होने के बाद अम्पायर से तीखी बहसबाजी करते हुए नजर आए।

विवादित तरीके से आउट हुए कोहली

Virat Kohli
Virat Kohli

कोलकाता से मिली 223 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) बेहतरीन लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने केवल 6 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 18 रन बना लिए थे। मगर अपनी पारी की 7वीं गेंद पर कोहली एक अटपटा शॉट खेल बैठे, जिसे गेंदबाज ने खुद ही कैच कर लिया।

ग्राउंड अम्पायर ने बिना फैसला सुनाए थर्ड अम्पायर को विकेट रिव्यु के लिए भेज दिया। रीप्ले में ग्राफ़िक्स की मदद से विराट कोहली (Virat Kohli) साफ़ आउट नजर आए, लेकिन कोहली अपना विकेट हजम नहीं कर पार और ग्राउंड अम्पायर से जा भिड़े।

यह भी पढें : “T20 बदल रहा है…”, ट्रेविस हेड ने बताया SRH के हर बार 250 से ज्यादा स्कोर बनाने का राज, टीम इंडिया को दिखाया आईना

नो बॉल पर आउट हुए कोहली?

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, हर्षित राणा ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद विराट कोहली (Virat Kohli) को फुल टॉस फेंकी, जिसे विराट ने नो बॉल समाज रोकने का प्रयास किया। मगर गेंद उनके बल्ले का टॉप एज लेकर हवा में चली गई और गेंदबाज हर्षित राणा ने इससे भागकर पकड़ लिया।

पहली नजर में यह गेंद कमर से ऊंची नजर आ रही थी। सबको लगा कि यह नो बॉल दी जाएगी, लेकिन रीप्ले में देखा गया कि कोहली क्रीज से काफी आगे खड़े थे और गेंद डिप होकर नीचे आ रही थी। ऐसे में विराट कोहली को आउट दिया गया। मगर दिग्गज बल्लेबाज इस फैसले से बिलकुल खुश नहीं हुआ और पवेलियन जाते जाते अम्पायर्स को जमकर खरी-खोटी सुनाकर गया। आप इस वाकिए का वीडियो नीचे देख सकते हैं।

ऐसा है KKR vs RCB मैच का हाल

Kkr Vs Rcb
Kkr Vs Rcb

मैच के बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन शायद उनके गेंदबाज इस फैसले के लिए तैयार नहीं थे। मेजबानों ने 20 ओवर में 222/6 का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। फिल साल्ट ने 48 (14) और श्रेयस अय्यर ने 50 (36) रन की शानदार पारी खेली।

उनके अलावा आंद्रे रसल ने 24 रन, रिंकू सिंह ने 24 रन और रमनदीप सिंह ने भी 24 रन का योगदान दिया। वहीं, आरसीबी के लिए यश दयाल और कैमरून ग्रीन ने 2 – 2 विकेट, जबकि लॉकी फर्ग्युसन और मोहम्मद सिराज ने 1 – 1 विकेट झटका।

यह भी पढें: ‘हमारे लिए कुछ ज्यादा….’ दिल्ली के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने के बाद बौखलाए पैट कमिंस, कह डाली ढेड़ी बात

"