Virat-Kohli-Irritated-At-Being-Called-King-Video-Went-Viral

Virat Kohli: शुक्रवार 22 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। ओपनिंग मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (CSK vs RCB) के बीच खेला जाना है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी अपनी फ्रेंचाइजी आरसीबी के साथ जुड़ गए हैं, जहां वे लगभग 2 महीनों के बाद खेल के मैदान में अभ्यास करते हुए नजर आए।

इसी क्रम में मंगलवार को आरसीबी ने अपना अनबॉक्‍स इवेंट आयोजित करवाया, जिसमें विराट कोहली समेत टीम के अन्य दिग्गजों ने भी हिस्सा लिया। इसी कार्यक्रम के दौरान विराट ने खुद को किंग कहे जाने पर कड़ी प्रतिक्रिया दी।

किंग कहे जाने पर चिड़े Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

दरअसल, सोशल मीडिया पर आरसीबी के अनबॉक्‍स इवेंट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कार्यक्रम का आयोजक विराट को किंग कहकर सम्बोधित करता है। इसके बाद स्टेडियम में मौजूद भीड़ भयंकर शोर मचाकर इसका समर्थन करती है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को ये नाम पसंद नहीं आया और उन्होंने अनुरोध किया कि उन्हें किंग नाम से सम्बोधित न किया जाए। उन्होंने कहा,

“आपको मुझे किंग बोलना बंद करना होगा। मैं फाफ से कह रहा था कि जब आप किंग बोलते हैं, तो मुझे सभी जगह शर्मिंदगी महसूस होती है। तो कृपया मुझे अब से विराट कहें। किंग शब्‍द का प्रयोग न करें। यह मेरे लिए काफी शर्मिंदगीभरा है।”

यह भी पढ़ें : IPL 2024 खेलने के लिए श्रेयस अय्यर को मिली हरी झंडी, लेकिन माननी होगी ये शर्त, नहीं तो हमेशा के लिए करियर बर्बाद

Virat Kohli ने धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली समेत आरसीबी का पूरा खेमा चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलने के लिए चेन्नई पहुंच चुका है, जहां फैंस को उम्मीद होगी विराट (Virat Kohli) के बल्ले से आईपीएल 2023 जैसे प्रदर्शन देखने को मिले। किंग कोहली ने पिछले साल आईपीएल में जबरदस्त खेल दिखाया था। उन्होंने टूर्नामेंट में खेले 14 मैचों में 53.25 की औसत और 139.82 के स्ट्राइक रेट से 639 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 6 अर्धशतक भी निकले। हालांकि, इसके बावजूद आरसीबी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी थी। ऐसे में फैंस उम्मीद करेंगे कि इस बार कोहली के साथ – साथ टीम के अन्य खिलाडी भी अच्छा प्रदर्शन दिखाएं और टीम को खिताबी जीत तक पहुचाएं।

यह भी पढ़ें : शुभमन गिल को नहीं बल्कि इस शख्स को सालों से डेट कर रही है सारा तेंदुलकर, खुद किया खुलासा!

"