When He Did Not Get A Chance In Team India And Ipl, Siddharth Kaul Decided To Play For This Foreign Team.
When he did not get a chance in Team India and IPL, Siddharth Kaul decided to play for this foreign team.

Siddarth Kaul: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे मुश्किल लीग है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को मोटा पैसा और खूब सारी शोहरत मिलती है। यही वजह है कि विश्व के लगभग हर क्रिकेटर का सपना है कि वे इस रंगा रंग लीग में भाग ले सके। हालांकि, यह इतना भी आसान नहीं होता। हर साल सैकड़ों खिलाड़ियों का आईपीएल में खेलने का सपना टूटता है। इस बार भी ऐसा ही हुआ। अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ियों में एक भारतीय भी शामिल था, जिनसे मौकों के अभाव में विदेश जाकर खेलने का निर्णय लिया है।

इस विदेशी टीम के लिए खेलगा भारतीय खिलाड़ी

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) को आईपीएल 2024 के ऑक्शन में कोई खरीददार नहीं मिला। उनके पास काफी अनुभव है, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। सिद्धार्थ ने भारत के लिए 3 वनडे और इतने ही टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं।

इसके अलावा दाएं हाथ का यह तेज गेंदबाज लम्बे समय तक सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा भी रहा। इतना ही नहीं कौल दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का भी हिस्सा रह चुके हैं। मगर इस सीजन अनसोल्ड रहने के बाद उन्होंने इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : दिल्ली की जीत से CSK समेत ये 3 टीम हुई परेशान, तो क्वालिफ़ाई करने के लिए फंसा राजस्थान, दिलचस्प हुई टॉप-4 की जंग

काउंटी क्रिकेट खेलेंगे Siddarth Kaul

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul

33 साल के सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) ने काउंटी क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के साथ करार भी किया है। हालांकि, वे ज्यादा लम्बे समय के लिए काउंटी में नहीं खेलेंगे। सिद्धार्थ ने केवल तीन मैचों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने इस मामले में अपनी ख़ुशी भी जाहिर की है। सिद्धार्थ ने कहा, “मैं नॉर्थम्पटनशर के साथ करार कर काफी खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अपने अनुभव से टीम की मदद करूंगा।”

ऐसा रहा है करियर

Siddarth Kaul
Siddarth Kaul

सिद्धार्थ कौल (Siddarth Kaul) के करियर की बात करें, तो उन्होंने भारत के लिए खेले 3 टी20 मैचों में 4 विकेट झटके हैं। वहीं, 4 वनडे मैचों में कोई सफलता नहीं मिल सकी। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने आईपीएल में खेले 54 मैचों में 29.24 की औसत और 8.59 के स्ट्राइक रेट से रन खर्च करते हुए कुल 58 विकेट हासिल किए हैं।

यह भी पढ़ें : कमरे में कैद हुई शाकिब अल हसन की घटिया हरकत, सेल्फी खिंचाने आए फैन के साथ की बदतमीजी, आप भी देखिए हैरान करने वाला वीडियो

"