Will-Rishabh-Pant-Be-Out-Of-Team-Indias-Playing-Eleven-For-T20-World-Cup-2024

T20 World Cup 2024 : 2 जून से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय चयन समिति ने रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय खिलाड़ियों के नाम का ऐलान कर दिया है। 15 महीनों के लंबे ब्रेक के बाद आईपीएल 2024 में वापसी करने वाले ऋषभ पंत को भी बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह मिली है। इस दौरान फैंस के बीच यह चर्चा तेजी से हो रही है की टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के प्लेइंग इलेवन में धाकड़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जगह मिलेगी या नहीं। इस पर फैंस अपनी संभावनाएं व्यक्त कर रहे है।

T20 World Cup 2024 के प्लेइंग XI से बाहर होंगे ऋषभ पंत?

Rishabh Pant
Will Rishabh Pant Be Out Of Team India’S Playing Eleven For World Cup 2024?

वेस्टइंडीज एवं अमेरिका की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के चयनकर्ताओं द्वारा घोषित किए गए स्क्वाड में धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम शामिल है। ऐसा कहा जा रहा है की बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम प्रबंधन की पहली पसंद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) होंगे।

इस बीच अब कुछ प्रशंसकों का यह कहना है की टीम के स्क्वाड में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) शानदार प्रदर्शन कर रहे है। आईपीएल 2024 में उन्होंने ऋषभ पंत से भी बेहतर प्रदर्शन किया है, ऐसे में टीम प्रबंधन विकेटकीपर के तौर पर उन्हें टीम में जगह दे सकती है।

यह भी पढ़ें : 6 छक्के, 7 चौके और 195.74 का स्ट्राइक रेट, Virat Kohli की तूफानी पारी ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, खास कारनामा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

IPL 2024 में ऐसा रहा है प्रदर्शन

Ipl 2024
Ipl 2024

टीम इंडिया (Team India) के टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के स्क्वाड में शामिल भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन किया है। अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए 11 मैचों में 41.30 की औसत से 413 रन बनाए है। इस दौरान इनके बल्ले से 3 अर्धशतकीय परियां निकली है,88 रन नाबाद इनकी इस सीजन की सबसे बड़ी पारी रही है। हालांकि संजू सैमसन ने इनसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है, जिसके चलते बतौर विकेटकीपर वह टीम की पहली पसंद माने जा रहे है।

उन्होंने इस सीजन कमाल की बल्लेबाजी की है, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के आईपीएल 2024 में प्रदर्शन पर नजर डालें तो उनका परफ़ॉर्मेंस बहुत बेहतरीन रहा है। सूंजू ने 11 मैचों में 67.29 की औसत से 471 रन बनाए है, इस दौरान इनके बल्ले से 5 अर्धशतकीय पारियां निकली है।

यह भी पढ़ें : RCB की 5वीं जीत ने इन 2 टीमों के प्लेऑफ़ पर फंसाया पेंच, दिलचस्प हुई टॉप-4 की रेस, देखिए पॉइंट्स टेबल का हाल

"