Yashasvi Jaiswal Received Icc Player Of The Month Award For His Excellent Performance In The England Test Series.

Yashasvi Jaiswal : हाल ही सम्पन्न हुई भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस पूरी शृंखला में उनके बल्ले से रनों का अम्बर निकला। जायसवाल के इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हे प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया। उनके लाजवाब प्रदर्शन को देखने के बाद आईसीसी (ICC) ने भी उन्हे एक अवॉर्ड से सम्मानित किया है। जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

Yashasvi Jaiswal को आईसीसी ने दिया अवॉर्ड

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) हाल ही में खेली गई भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। इस सीरीज में उनके बल्ले से 712 रन निकले,इनके साथ-साथ अन्य भारतीय खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत भारत ने इस सीरीज को 4-1 से कब्जा जमा लिया।

यशस्वी के शानदार प्रदर्शन को देखने के बाद आईसीसी (ICC) ने उन्हे फरवरी 2024 के लिए प्लेयर ऑफ द मन्थ के अवॉर्ड से नामित किया है। जायसवाल ने आईसीसी द्वारा अवॉर्ड पाने के बाद खुशी जताते हुए कहा की,,“मैं आईसीसी पुरस्कार हासिल करके वास्तव में खुश हूं और मुझे उम्मीद है कि भविष्य में मुझे और पुरस्कार मिलेंगे।” 

यह भी पढ़ें : ‘मैनें उकसाया था उसे..’, शुभमन गिल के साथ हुए विवाद पर जिमी एंडरसन ने तोड़ी चुप्पी, बताया कैसे भारतीय खिलाड़ी को लड़ने पर कर रहे थे मजबूर

ऐसा रहा इनका प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली शृंखला में 5 टेस्ट मैचों की 9 पारियों में 89 की औसत से 712 रन बनाए थे। इस औरान इनके बल्ले से 2 दोहरा शतकीय पारी और 3 अर्धशतकीय पारियाँ निकली थी। राजकोट में खेली गई 214 रनों की नाबाद पारी उनकी इस शृंखला और टेस्ट करियर की सबसे बड़ी पारी रही है।

जायसवाल के बल्ले से इस सीरीज में कुल 68 चौके और 26 छक्के निकले,एक पारी में 12 छक्के लगाकर यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकार्ड की बराबरी भी कर लिया है। भारतीय बल्लेबाज इस शृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद पहले प्लेयर ऑफ द सीरीज और अब प्लेयर ऑफ द मन्थ का अवॉर्ड पाकर खुश है।

यह भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला की मां ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म? पिता बलकौर सिंह ने बताया वायरल खबर का सच

"