Yashasvi Jaiswal Scored A Stormy Century In The Third Test Fans Praised Him On Social Media

Yashasvi Jaiswal: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति इस समय मजबूत नजर आ रही है। भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में बनाए गए 445 रनों के स्कोर के जवाब में मेहमान टीम पहली पारी में 319 रन बनाकर सिमट गई। दूसरी पारी में मेजबान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शानदार शतक ठोक दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने महज 122 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से यह कारनामा किया। सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं।

Yashasvi Jaiswal ने ठोका तूफानी शतक

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

राजकोट में भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में आमने-सामने है। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में महज 319 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने दूसरी पारी में अपनी स्थिति काफी मजबूत कर ली है। उनकी कुल बढ़त अब 300 के करीब पहुंचती हुई नजर आ रही है। पहला विकेट जल्दी गंवाने के बाद टीम इंडिया की ओर से युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा शतक ठोका। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज अभी भी 100 रनों पर नाबाद हैं।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों को अपने टीम में शामिल करने के बाद खून के आँसू रोई है RCB,एक खिलाड़ी बना था IPL फाइनल का गुनहगार

सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर की Yashasvi Jaiswal की सराहना

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"