Punjabi Actress: बॉलीवुड में जिस तरह दीपिका पादुकोण,आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को फैंस पसंद करते हैं उन्हें हर फिल्म में देखना पसंद करते है,उसी तरह पंजाबी सिनेमा (पालीवुड) में सुरवीन चावला (Surveen Chawla) और सोनम बाजवा (Sonam Bajwa) जैसी तमाम एक्ट्रेसेस का जलवा है। पंजाब और बॉलीवुड के कोलेबरेशन तो अक्सर ही होते आए हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि इन फिल्मों में दिखने वाली एक्ट्रेस (Punjabi Actress) जिनके आप दिवाने है वो कितनी फीस लेती हैं। चलिए आज आपको बताते हैं पंजाबी सिनेमा की ऐसी ही कुछ एक्ट्रेसेस के बारे में जो कमाई के मामले में टॉप पर हैं।
1.नीरू बाजवा (Neeru Bajwa)
नीरू बाजवा (Neeru Bajwa) का फेमस सॉन्ग तू लॉन्ग मैं इलायची..तेरी पीछे हां जी हां जी,हो ही नहीं सकता सुना होगा। नीरू 33 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वे हर एक फिल्म के लिए एक्ट्रेस (Punjabi Actress) 1 से 2 करोड़ रुपये फीस लेती हैं। प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर वे फिल्म के मुनाफे में बड़े हिस्से की डिमांड करती हैं। वहीं उनकी नेटवर्थ 111 करोड़ की है।