Aditi Rao Hydari Steals The Show In Sanjay Leela Bhansali'S Web Series Heeramandi

Heeramandi: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी द डायमंड बाजार’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है। इस वेब सीरीज को लेकर अलग ही क्रेज बना हुआ था। क्योंकि ये हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर की पहली वेब सीरीज है। जिसका फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हीरामंडी (Heeramandi) में वैसे तो 6 फेमस एक्ट्रेस ने अलग-अलग किरदार निभाए लेकिन इस सीरीज में इस एक एक्ट्रेस की एक्टिंग ने बाकी हसीनाओं को पानी पिला दिया और लोग उनके किरदार और एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस खानदान से ताल्लुक रखती है अदिति राव हैदरी

अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) राजघराने से ताल्लुक रखती हैं। अदिति का जन्म 28 अक्टूबर 1978 को हैदराबाद के तेलंगाना में हुआ था। उनके परदादा सर अकबर हैदराबाद के निजाम के प्रधानमंत्री थे। अदिति राव हैदरी के नाना जे रामेश्वर राव हैदराबाद की एक रियासत वानापार्थी के राजा थे। जब देश आजाद हुआ तो जे रामेश्वर ने राजा की गद्दी छोड़ राजनीति में कदम रखा था और 1957 से 1977 तक संसद के सदस्य रहे थे। अदिति के पिता मुस्लिम थे, वहीं उनकी मां हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखती थीं।

Aditi Rao Hydari सब पर पड़ी भारी

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म में चुन-चुनकर हर किरदार के लिए अभिनेत्रियों को कास्ट किया है। मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, ऋचा चड्ढा के साथ संजीदा शेख ने बड़ी संजीदगी के साथ अपने किरदार को निभाया। वहीं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने वेब सीरीज हीरामंडी (Heeramandi) में कमाल की एक्टिंग की है। जिनके आगे मनीषा और सोनाक्षी की एक्टिंग भी फीकी नजर आई। हीरामंडी में अदिति तवायफ बिब्बो जान की भूमिका में नजर आई। एक तरफ तो अदिति सौम्य और नर्मदिल नजर आई लेकिन दूसरी तरफ उनके भीतर देश की आजादी की लौ भी धधकती रही। अदिति का रोल हर किसी को पसंद आ रहा है और उनकी बेहतरीन एक्टिंग से हर कोई इंप्रेस हो रहा है।

Aditi Rao Hydari को सेट पर रखा गया भूखा

एक इंटरव्यू में अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने बताया कि भंसाली जो कुछ भी करते हैं उसके लिए वह बहुत इमोशनल हैं और बहुत बेहतर करना चाहते हैं,उन्हें सिनेमा बनाने में इस्तेमाल होने वाली हर एक कला से सच्चा प्यार है और मैं कहूंगी कि मैंने सेट पर खुद को पूरी तरह से सरेंडर कर दिया था, क्योंकि जब आप संजय लीला भंसाली के सेट पर जाते हैं, तो तुम्हें स्पंज बनना होगा। ताकि आप उनकी हर एक सलाह सोख लें। अदिति ने आगे बताया कि ‘एक दिन सजंय लीला भंसाली ने मुझे भूखा रखा क्योंकि मुझे एक हीरामंडी (Heeramandi) में ऐसा सीन करना था जिसमें मुझे गुस्से से भरा हुआ दिखना था, तो इसलिए मुझसे कहा आज खाना मत खाना।’

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के सपोर्ट में आए दीपक तिजोरी, अमृता सिंह को बताया रोक लगाने वाली औरत, बोले – ‘उसने गलत किया..’ 

IPL 2024 में देशी नहीं ये 5 विदेशी खिलाड़ी मचा रहे हैं कोहराम, खतरनाक प्रदर्शन कर भारतीयों के दिल पर कर रहे हैं राज

"