After-25-Years-The-Entire-Look-Of-The-Child-Who-Played-The-Role-Of-Amitabh-Bachchans-Grandson-In-The-Film-Sooryavansham-Changed

Sooryavansham : अमिताभ बच्चन की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक सूर्यवंशम फिल्म की कहानी लगभग सबको पता है। इस फिल्म की कहानी ने दर्शकों के दिलों में एक अलग-तरह की छाप छोड़ी है। यह फिल्म टेलीविजन पर इतनी बार चलाई जा चुकी है की रिलीज होने के 25 साल बाद भी लोग इस फिल्म को नहीं भूले है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने डबल रोल निभाया था,उनके बेटे और पोते का रोल करने वाले लड़के ने अपने क्यूटनेस और शानदार अभिनय से बचपन में ही सबको प्रभावित किया था लेकिन क्यूट सा दिखने वाला वह बच्चा अब बड़ा हो गया है और उसे देखकर पहचानना आसान नहीं है।

बड़ा हो गया है ‘Sooryavansham’ फिल्म का बच्चा

Sooryavansham
Sooryavansham

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) को लोगों को बहुत प्यार मिला है। इस फिल्म की कहानी और कलाकारों के प्रदर्शन की दर्शकों ने खूब सराहना किया था। यहीं वजह है की अक्सर इस फिल्म को टेलीविजन पर ब्रॉडकास्ट किया जाता रहा है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के किरदार भानुप्रताप के पोते और हीरा ठाकुर के बेटे का किरदार निभाने वाले आनंद वर्धन (Anand Vardhan) ने अपनी क्यूटनेस से सबका मन मोह लिया था।

बचपन में किए गए उनके अभिनय से लोगों ने खूब प्यार दिया था,अब फिल्म के रिलीज होने के 25 साल बाद वह युवा हो गए है। आनंद वर्धन अब काफी हैंडसम दिखते है और दिखने वह किसी बॉलीवुड अभिनेता से कम नहीं  है। आगे हम उनकी तस्वीर दिखाने वाले है।

देखें सूर्यवंशम फिल्म के बच्चे की तस्वीर,

Anand Vardhan
Anand Vardhan

यह भी पढ़ें ; धर्मशाला टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, भारतीय गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

फिल्मों से दूर है सूर्यवंशम फिल्म का यह कलाकार

Anand Vardhan
Anand Vardhan

बचपन में ही अपने अभिनय से सबका दिल जीत लेने वाले आनन वर्धन का फिल्म सूर्यवंशम (Sooryavansham) में निभाया गया किरदार आज भी याद किया जाता है। 3 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करने वाले आनंद वर्धन ने बतौर बाल कलाकार 25 फिल्मों में काम किया था लेकिन अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए उन्होंने फिल्म से दूरी बना लिया और कंप्युटर साइंस में बी.टेक किया। अब ऐसी खबरें है की आनंद वर्धन (Anand Vardhan) जल्द ही किसी तेलुगु फिल्म में बतौर लीड रोल काम करते हुए दिखाई देंगे।

यह भी पढ़ें ; IND vs ENG: धर्मशाला टेस्ट खत्म होते ही टीम इंडिया पर टूटेगा दुखों का पहाड़, एक साथ ये 3 खिलाड़ी क्रिकेट को कहेंगे अलविदा

"