After-Looting-The-Limelight-In-Heeramandi-Shekhar-Suman-Turned-To-Politics-The-Actor-Joined-This-Party

Shekhar Suman: बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन इन दिनों अपनी वेब सीरीज हीरामंडी को लेकर चर्चा में हैं। संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी में एक्टर ने जुलफीकार का किरदार निभाया है। इस किरदार से एक्टर ने खूब लाइमलाइट चुराई है। वहीं अब एक्टर को लेकर खबर आ रही हैं कि उन्होंने राजनीति में वापसी कर ली है। शेखर सुमन (Shekhar Suman) बीजेपी में शामिल हुए हैं। बता दें कि साल 2009 में शेखर ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ पटना साहिब से चुनाव लड़ा था।

Shekhar Suman ने ज्वाइन की बीजेपी

बॉलीवुड एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने राजनीति में एंट्री कर ली है। हीरामंडी एक्टर ने मंगलवार को नई दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए हैं। एक्टर ऐसे समय में बीजेपी में शामिल हुए है जब देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान पहले से ही चल रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि एक्टर भविष्य में चुनाव लड़ेंगे या नहीं। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक वीडियो में शेखर सुमन का भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावडे द्वारा राजनीतिक पार्टी में स्वागत करते देखा जा सकता है। वहीं वीडियो में कांग्रेस से इस्तीफा दे चुकीं राधिका खेड़ा भी बीजेपी में शामिल होती नजर आ रही हैं।

राजनीति में वापसी करने पर बोले Shekhar Suman

हीरामंडी में लाइमलाइट लूटने के बाद शेखर सुमन ने राजनीति में मारी एंट्री, इस पार्टी में शामिल हुआ एक्टर

पार्टी में शामिल होने के बाद शेखर सुमन (Shekhar Suman) का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि कल तक तो मैं ये भी नहीं जानता था कि मैं आज यहां बैठ जाऊंगा। मैं पॉजिटिव सोच के साथ वापस आया हूं और जो राम ने सोचा मैं भी वही करना चाहता हूं। मेरे माइंड में बस यही ख्याल है कि मोदी जी के सानिध्य से देश का विकास हो रहा है और उस पर अमल करना और उसमें शामिल होना हर हिंदुस्तानी का फर्ज है। शेखर ने आगे कहा कि मैं बस हीरामंडी के हिट होने का वेट कर रहा था, जिससे लोगों को ये ना लगे कि मेरे पास करने को कुछ नहीं था और मेरी नबावियत हीरामंडी तक ही सीमित है।

ओटीटी पर धमाल मचा रही है हीरामंडी

हीरामंडी में लाइमलाइट लूटने के बाद शेखर सुमन ने राजनीति में मारी एंट्री, इस पार्टी में शामिल हुआ एक्टर

शेखर सुमन (Shekhar Suman) फिलहाल अपनी हाल ही में रिलीज हुई वेबसीरीज, हीरामंडी द डायमंड बाज़ार की सफलता का जश्न मना रहे हैं और साथ ही उन्होंने राजनीति में भी कदम रख लिया है। बता दें कि संजय लीला भंसाली के शो का प्रीमियर इस महीने की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर हुआ था और इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा,ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, शरमिन सहगल, फरीदा जलाल, फरदीन खान और अध्ययन सुमन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

ये भी पढ़ें: ‘ये तो धोनी भी नहीं….’ हार्दिक पांड्या ने उठाए एमएस धोनी की क्षमता पर सवाल, बयान पढ़ आपको भी आ जाएगा गुस्सा

डेरिल मिचेल ने फैन का कर दिया 50 हजार से ज्यादा का नुकसान, फिर ऐसे की भरपाई, VIDEO हुआ वायरल

"