After-The-Death-Of-Divya-Bharti-Sajid-Nadiadwalas-Second-Wife-Revealed-Said-My-Children-Call-Her-Big-Mom

Divya Bharti: 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेस दिव्या भारती ने बहुत कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी पहचान बना ली थी। यही कारण था कि उनकी मौत के बाद पति साजिद नाडियावाला को विरोध का सामना करना पड़ा था, लोगों ने उन्हें बहुत खरी-खोटी सुनाई थी। एक्ट्रेस के निधन के बाद जब साजिद नाडियावाला ने वर्धा खान से दूसरी शादी की तब भी उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। दिव्या भारती (Divya Bharti) की मौत के सालों बाद वर्धा खान पहली बार इस मामले पर खुलकर सामने आई हैं। साजिद की दूसरी पत्नी ने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस के बारे में कई खुलासे किए हैं।

दिव्या भारती को बड़ी मम्मी कहते हैं बच्चे – वर्धा खान

Divya Bharti
Divya Bharti

वर्धा खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि, ‘साजिद ने भले ही मुझसे दूसरी शादी की लेकिन मैंने कभी भी उनके जीवन में दिव्या भारती (Divya Bharti) की जगह लेने की कोशिश नहीं की। हमारे परिवार में उनकी अलग जगह है। वो हमसे बहुत क्लोज हैं। मेरे बच्चे जब कभी उनकी फिल्म देखते है वो उनको बड़ी मम्मी का दर्जा देते हैं और उनको बड़ी मम्मी कहकर पुकारते हैं। हम अक्सर दिव्या के परिवारवालों से मिलते हैं और उनके परिवार के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं। दिव्या के पिता आज भी मेरे पति साजिद से एक बेटे की तरह मिलते हैं।’

Divya Bharti की कभी नहीं ली जगह

दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी ने किया खुलासा, बोलीं - मेरे बच्चे उन्हें बड़ी मम्मी कहकर...

वर्धा खान ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा, मैं आपको बता दूं, मैं हमेशा ट्रोल होती रहती हूं, मैं ये कहना चाहती हूं कि मुझे ट्रोल करना बंद करें। साजिद के जीवन में मैंने कभी दिव्या की जगह नहीं ली है। 19 साल की उम्र में घर की बालकनी से गिरकर दिव्या भारती (Divya Bharti) की अचानक मौत हो गई थी। जब उनकी अंतिम यात्रा निकली तो उनके फैंस ने उन्हें विदाई दी। अंतिम संस्कार के दौरान दिव्या भारती को दुल्हन की तरह सजाया गया था। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं।

“भाई तू इस्तीफा दे दे”, हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी पर भड़के फैंस, राजस्थान के खिलाफ मुंबई की शर्मनाक हार के बाद काटा बवाल

धर्म बदलकर Divya Bharti ने साजिद से की थी शादी

दिव्या भारती की मौत के बाद साजिद नाडियावाला की दूसरी पत्नी ने किया खुलासा, बोलीं - मेरे बच्चे उन्हें बड़ी मम्मी कहकर...

दिव्या भारती (Divya Bharti) ने फिल्ममेकर साजिद नाडियावाला से शादी की थी। 1990 में जब गोविंदा और दिव्या जब शोला और शबनम की शूटिंग कर रहे थे, तभी साजिद अपने दोस्त गोविंदा से मिलने सेट पर गए थे। गोविंदा ने ही दोनों को पहली बार मिलवाया था। जिसके बाद साजिद रोज सेट पर आने लगे और दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा। दिव्या ने अचानक साजिद से शादी करने की डिमांड की क्योंकि वह दूसरे को-स्टार से लिंक किए जाने से बेहद परेशान थीं। इन्हीं अफवाहों का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए वह शादी करना चाहती थीं। 10 मई,1992 को हेयर ड्रेसर संध्या और उनके पति की मौजूदगी में दिव्या-साजिद की शादी हुई थी। शादी के वर्सोवा स्थित तुलसी अपार्टमेंट में काजी ने इनका निकाह पढ़ा। दिव्या ने इस्लाम कबूला और अपना नाम बदलकर सना रख लिया।

ये भी पढ़ें: आर्मी ऑफिसर हैं दिशा पाटनी की बहन खूशबू पाटनी, खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी देती हैं टक्कर