ऐश्वर्या राय

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उन्होंने अब तक कई हिट फिल्में दीं और एक कामयाब एक्टर बनी. हालांकि मां बनने के बाद उन्होंने कुछ ही फिल्मों में काम किया. ये तो हम सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या  से बेहद प्यार करती हैं. बिना अराध्या के ऐश्वर्या कहीं भी नहीं जाती. यही कारण है कि दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है.

ऐश्वर्या हमेशा अपनी बेटी का हाथ थामे हुए नज़र आती हैं. वैसे तो आपने दोनों की साथ में बहुत सी तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन आज जो तस्वीर हम आपको दिखाने वाले हैं उसे देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि अराध्या हूबहू अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन की कार्बन कॉपी हैं.

बिल्कुल ऐसी ही दिखती है अराध्या

https://www.instagram.com/p/BjBgHSEluLo/?utm_source=ig_web_copy_link

दरअसल, ऐश्वर्या राय ने साल 2018 में अपने स्कूल के दिनों की ये 2 तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में आप अराध्या की झलक देख सकते हैं. ये तस्वीर ऐश्वर्या राय के ग्रेड 1 की है. बालों में बैंड लगाए ऐश बहुत ही प्यारी लग रही हैं. पहली तस्वीर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या ने कैप्शन दिया-‘ग्रेड 1, वो उम्र जो अभी आराध्या की है.’

इसके अलावा दूसरी फोटो के साथ उन्होंने लिखा-‘एलकेजी का वक्त.’ इन तस्वीरों को देखकर आप भी यही कहेंगे कि अराध्या बिल्कुल ऐश्वर्या पर गई हैं, क्योंकि ऐश्वर्या भी अपने बचपन में अराध्या की तरह ही नज़र आती थीं.

https://www.instagram.com/p/BjBTElGFTWB/?utm_source=ig_web_copy_link

जब ऐश्वर्या ने इन तस्वीरों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था, तब बहुत से यूजर्स ने कमेंट में ये बात कही भी थी कि दोनों एक जैसी दिख रही हैं. इस बात को खुद ऐश्वर्या भी कहती हैं. उन्होंने अपने एक इंटरव्यू  के दौरान कहा था कि- ‘मैं उसमें खुद को देखती हूं. मैं रोज़ उसे स्कूल लेने और छोड़ने जाती हूं. जब भी हम साथ होते हैं, मैं बहुत खुश होती हूं. मैं अराध्या को लेकर काफी पजेसिव हूं और रहूंगी.

डांसिंग और सिंगिंग में काफी एडवांस है आराध्या

Aishwarya And Abhishek Daughter: Aishwarya Rai Bachchan की बेटी आराध्‍या को सांस लेने में दिक्‍कत, जानिए बच्‍चों में इस लक्षण को कैसे पहचानें - Signs And Symptoms Of Breathlessness In ...

ऐश्वर्या राय ने साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी और शादी के 4 साल बाद ऐश्वर्या ने आराध्या बच्चन को जन्म दिया था. आराध्या मुंबई में धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ रही हैं और माना जाता है कि वो पढ़ाई में काफी होशियार हैं. वहीं आराध्या को पढ़ाई के साथ-साथ डांस और सिंगिंग का भी शौक हैं और शौक ही नहीं वो इन दोनों ही चीजों के हूनर में बहुत आगे भी हैं.

Why to seek entertainment from Youtube, Facebook, TV etc.. when all the entertainment is in the chattering of our thoughts!