Ankita Lokhande: बिग बॉस (Bigg Boss) सीजन 17 इन दिनों दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। हाल ही में शो में ईशा मालवीय के बॉयफ्रेंड समर्थ की एंट्री ने घर का माहौल बदल दिया है, तो वहीं विक्की जैन (Vicky Jain) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) का भयंकर झगड़ा देखने को मिला। इसी बीच अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। चलिए आपको बताते है क्या कहा अंकिता ने…
एक रात में बदल गया था सबकुछ – Ankita Lokhande
बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के बीते एपिसोड में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) मुनव्वर फारूखी (Munawar Faruqui) से अपने दिल की बात शेयर करती नजर आईं। इस दौरान अंकिता ने मुनव्वर को बताया कि सुशांत से अलग होने के बाद वो पूरी तरह टूट गई थीं। एक रात में ही उनकी जिंदगी एकदम से पलट गई थी। सुशांत ने बिना किसी वजह से उनसे ब्रेकअप कर लिया था। अंकिता कहती है कि सुशांत का जाना एक अलग चीज थी लेकिन मैं बहुत टूट गई थी, मेरे मां-बाप बहुत टूट गए थे। एक्ट्रेस ने कहा कि – “मैं कहीं इन्वॉल्व नहीं थी, लेकिन मुझे लगा कि मुझे खड़ा होना चाहिए उस बंदे के साथ जिसके साथ मैं कभी थी, उसकी असलियत पता चले लोगों को, क्योंकि जो लोग बता रहे हैं वो,वो नहीं था। मेरी बस उसको लेकर इतनी ही चिंता थी।”
सुशांत की मौत पर अंकिता को किया गया था ट्रोल
अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ने बताया कि सुशांत की डेथ के टाइम पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। लोग कह रहे थे कि अगर अंकिता होती तो ऐसा नहीं होता। इस बीच एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि, लेकिन ये लोग तब कहा थें जब मेरा ब्रेकअप चल रहा था। तब लोगों ने क्यों नहीं बोला था कि आपको अंकिता के साथ रहना चाहिए।
सुशांत ने बिना वजह किया था अंकिता से ब्रेकअप?
बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) ये कहती भी नजर आईं कि, मैं चाहती थी कि वो मुझसे बता कर चीजें करता तो मैं संभल जाती, लेकिन अचानक से मैं बहुत बिखर गई थी। लेकिन उस समय वो एक ऊंचे ग्राफ पर जा रहा था, तो उसके कान भरने वाले भी बहुत थे,वो उसकी चीज थी,मैंने उसे कभी किसी चीज के लिए रोका नहीं।
सुशांत-अंकिता ने 7 साल तक किया था डेट
बता दें कि अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने जीटीवी के फेमस शो पवित्र रिश्ता में साथ काम किया था। इस शो के दौरान ही दोनों के बीच प्यार हुआ था। दोनों 7 साल तक रिलेशनशिप में थे। लेकिन करियर के ग्राफ पर पहुंचने के बाद सुशांत ने अंकिता से ब्रेकअप कर लिया था और वे रिया चक्रवर्ती (Reha Chakraborty) के साथ रिलेशनशिप में थे। जिसके बाद अंकिता ने विक्की जैन को डेट किया और 2021 में उनसे शादी कर ली।