Being A Muslim, Aamir Khan Did Not Know How To Say Namaste, But Because Of This Film, He Got Into The Habit

Aamir Khan: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान पहली बार कपिल शर्मा के शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में नजर आए। इससे पहले उन्हें कई बार इस शो में इनवाइट किया गया था लेकिन वह कभी इस शो का हिस्सा नहीं बने। कपिल के शो में आमिर खान (Aamir Khan) ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ पर खुलकर बात की और कई खुलासे भी किए। इस दौरान एक्टर ने बताया कि मुस्लिम होने की वजह से उन्हें नमस्ते करना नहीं आता था। लेकिन एक फिल्म ने कैसे उनकी जिंदगी बदल कर रख दी।

Aamir Khan को पंजाब की संस्कृति से है लगाव

कपिल शर्मा के शो में आमिर खान (Aamir Khan) ने पंजाब की संस्कृति की तारीफ करते हुए एक किस्सा शेयर किया, उन्होंने कहा कि, ‘यह एक ऐसी कहानी है जो मेरे बहुत करीब है। हमने पंजाब में रंग दे बसंती की शूटिंग की और मुझे वहां बहुत अच्छा लगा। वहां के लोग, पंजाबी संस्कृति प्यार से भरी है। फिल्म दंगल की शूटिंग हमने पंजाब के एक छोटे से गांव में की थी हमने उस स्थान और उस घर में दो महीने से अधिक समय तक शूटिंग किया।’

Aamir Khan को ऐसे हुआ नमस्ते की ताकत का एहसास

Aamir Khan
Aamir Khan

आमिर खान (Aamir Khan) ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बताया कि मुस्लिम होने के नाते वो पहले नमस्कार नहीं करते थे। पहले वो हाथ उठाकर आदाब किया करते थे। मुस्लिम परिवार से होने के चलते वो हाथ जोड़कर कभी नमस्कार नहीं करते थे, लेकिन एक फिल्म की शूटिंग के बाद उन्हें नमस्कार की पावर का एहसास हुआ। आमिर खान ने बताया कि पंजाब में रंग दे बसंती और दंगल की शूटिंग के दौरान उन्हें नमस्ते का महत्व पता चला। आमिर ने कहा कि दंगल की शूटिंग के दौरान उन्होंने पंजाब के ग्राणीणों को काफी विनम्र पाया। इसी ढाई महीने के दौरान उन्हें नमस्ते का महत्व पता चला। उन्होंने कहा कि ये एक अद्भुत भावना है। पंजाब में लोग हर किसी का बहुत सम्मान करते हैं और उनमें भेदभाव की भावना नहीं है।

बुमराह की तारीफ करते हुए भारतीय कोच ने मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी का उड़ाया मजाक, किया जमकर ट्रोल

घर के बाहर लोग हाथ जोड़कर कहते थे संत श्री अकाल

आमिर खान (Aamir Khan) ने आगे बताया, “आप यकीन नहीं करोगे, लेकिन जब मैं सुबह के 5 या 6 बजे वहां पहुंचता था, जैसे ही मेरी कार गुजरती थी तो लोग अपने-अपने घरों के बाहर हाथ जोड़कर मेरा स्वागत करने के लिए खड़े हो जाते थे। वो सत श्री अकाल कहते थे। वो मेरा स्वागत करने के लिए इंतजार करते रहते थे। उन्होंने कभी मुझे परेशान नहीं किया,न ही मेरी कार को कभी रोकने की कोशिश की। पैकअप के बाद जब मैं वापस लौटता था तो वो फिर से अपने घरों के बाहर मुझे गुड नाइट विश करने के लिए खड़े रहते थे।”बता दें कि भारत में हाथ जोड़कर नमस्ते बोल कर एक-दूसरे के अभिवादन की परंपरा रही है। नमस्ते शब्द संस्कृत ग्रंथों में भी मिलता है, ये एक प्राचीन शब्द है।

आमिर खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो, आखिरी बार वह फिल्म लाल सिंह चड्ढा में नजर आए थे जो कि साल 2022 में रिलीज हुई थी। अब वह जल्द ही अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर दिखाई देंगे। इसके अलावा आमिर सनी देओल के साथ फिल्म लाहौर 1947 में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़ें: ‘अब बस हमें सभी….’ चेन्नई के खिलाफ मिली जीत के बाद सैम करन ने भरी हुंकार, ख़िताब जीतने के लिए कसी कमर

"