Bigg-Boss-17-Fame-Anurag-Dobhals-5-Crore-Lamborghini-Car-Confiscated-Fine-Of-Rs-3-5-Crore

Anurag Dobhal : बिग बॉस 17 फ़ेम और यूके 07 राइडर यूट्यूब चैनल से मशहूर हुए अनुराग डोभाल के लेम्बोर्गिनी कार को जब्त कर लिया गया है। खबरों के मुताबिक उसी कार में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) के साथ शूट किया था। बिग बॉस 17 के दौरान कई बार अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) ने शो छोड़कर जाने की बात कही थी लेकिन वह ट्विस्ट के साथ एविक्ट हुए थे। अब लेम्बोर्गिनी कार सीज होने के बाद वह चर्चा का विषय बने हुए ,हालांकि इनके फैंस के बीच इस बात की चर्चा तेज है की आखिर ऐसा क्या हुआ था? जिसके कारण इनकी कार को सीज किया गया।

इस वजह से सीज हुई Anurag Dobhal की कार

Anurag Dobhal
Anurag Dobhal

मशहूर यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) जो बिग बॉस 17 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दिए थे,वह एक बार फिर से सुर्खियों में बने हुए है। दरअसल अनुराग की लेम्बोर्गिनी कार को चेन्नई में जब्त कर लिया गया है,इस दौरान वह आईपीएल 2024 ( IPL 2024) के लिए खास शूट के लिए चेन्नई में मौजूद थे। उनकी कार के साथ दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना (Suresh Raina) ने भी शूट किया था।

खबरों के मुताबिक अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) मुंबई जाने से पूर्व अन्य प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए दिल्ली जाने वाले थे,जिसके लिए उन्होंने ट्रक के जरिए लेम्बोर्गिनी कार जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये है,उसको दिल्ली भेजने के लिए बुक किया था लेकिन ट्रक के कागज पूरे न होने के कारण एसटीओ ने ट्रक को रोक लिया और ट्रक के साथ-साथ कार को जब्त कर दिया।

यह भी पढ़ें : ‘हमने सोचा नहीं था 270….’मुंबई इंडियंस को धुल चटाने के बाद पैट कमिंस ने भरी हुंकार, SRH को ट्रॉफी जिताने की खाई कसम

लगा 3.5 करोड़ का भारी जुर्माना

Anurag Dobhal
Anurag Dobhal

यूट्यूबर अनुराग डोभाल (Anurag Dobhal) के लेम्बोर्गिनी कार के जब्त होने के बाद एक उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कार के जब्त होने की जानकारी साझा कर रहे है,साथ ही उन्होंने यह भी बताया है की उनकी कार पर 3.5 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है अनुराग कार जब्त होने के बाद काफी परेशान दिखाई दे रहे है। इस दौरान वह यह भी केह रहे है की ट्रक के दस्तावेज अधूरे थे तो ऐसे में तृक को जब्त किया जानना चाहिए था न की उनके लेम्बोर्गिनी कार को जब्त किया जाना चाहिए। उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें : “छपरी हटाओ मुंबई बचाओ”, SRH के खिलाफ MI को मिली इतिहास की सबसे शर्मनाक हार, तो हार्दिक पंड्या की फैंस ने लगा डाली क्लास

"