Dipika Chikhlia Worshiped Banjarga Bali On The Day Of Hanuman Jayanti

Dipika Chikhlia: देशभर में 23 अप्रैल यानी आज हनुमान जयंती मनाई जा रही है। आम लोग ही नहीं बल्कि टीवी सितारें भी इस दिन को धूमधाम से मना रहे हैं। टीवी की सीता यानी दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) ने भी हनुमान जी की आरती की। दीपिका कितनी स्प्रिचुअल हैं ये बात हर कोई जानता है। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर भगवान हनुमान की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है। इसमें वो पवनपुत्र केसरीनंदन की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं।

बजरंग बली की भक्ति में लीन नजर आई Dipika Chikhlia

टीवी एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) बजरंगबली की भक्ति में लीन नजर आ रही हैं। वीडियो में वो धूप बत्ती जलाती हुई दिख रहीं हैं फिर हाथ जोड़कर बजरंग बली का ध्यान कर रही हैं। कैप्शन में दीपिका ने लिखा – पवन पुत्र हनुमान की जय-जय सिया राम। वीडियो के बैकग्राउंड में हनुमान चालीसा चल रही है। हनुमान जंयती के मौके पर दीपिका का ये वीडियो वायरल हो रहा है। फैंस भी जय श्री हनुमान के नारे लगा रहे हैं।

रामायण से मिली Dipika Chikhlia को पहचान

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को रामानंद सागर की रामायण से पहचान मिली है। सालों पहले आई इस रामायण के मुख्य किरदार आज भी जनता के बीच फेमस हैं। दीपिका ने रामायण में सीता का रोल इतना उम्दा निभाया कि आज तक कोई एक्ट्रेस उन्हें मां सीता के रोल में मात नहीं दे पाई है। एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग बजरंग बली का नाम जप रहे हैं। किसी ने दीपिका की आस्था को सराहा है।

दीपिका चिखलिया वर्कफ्रंट

दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपने फोटोज और वीडियो फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान अपने को-स्टार अरुण गोविल और सुनील लहरी के साथ रामलला के दर्शन करने पहुंची थीं। वहीं दीपिका चिखलिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। इन दिनों वो सीरियल धरतीपुत्र नंदिनी में दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस का काम फैंस को पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें: आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे के रिश्ते पर पिता चंकी पांडे ने लगाई मुहर, अब फिल्में छोड़ सात फेरे लेंगी एक्ट्रेस! 

क्या युजवेंद्र चहल को T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया में मिलेगी जगह? जाने क्या है चयनकर्ता सोच

"