Elvish-Yadav-Will-Not-Get-Bail-Will-Be-Jailed-Not-For-One-Or-Two-But-For-So-Many-Years

Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। यूट्यूबर रेव पार्टी मामले में पुलिस की हिरासत में है। एल्विश यादव सांपों के जहर के मामले में बुरी तरह फंस गए हैं। बता दें कि नोएडा पुलिस ने बीते दिन एल्विश को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं एल्विश यादव की जेल में पहली रात काफी बेचैनी में कटी है। एल्विश फिलहाल ग्रेटर नोएडा में बंद है। एल्विश यादव को क्वॉरेंटाइन बैरक में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक जल्द एल्विश को हाई सिक्योरिटी बैरक में शिफ्ट किया जाएगा। स्नेक वेनम केस को लेकर एल्विश पर कई धाराएं लगी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि NDPS एक्ट के तहत एल्विश को बेल नहीं मिल सकती है।

Elvish Yadav पर लगी ये कानूनी धाराएं

बता दें कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट -1972 (WLPA-1972) की धारा 284/289/120 बी और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 9/39/48/49/50/51 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। मगर बाद में एल्विश पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट – 1985 (NDPS-1985) भी लागू कर दिया गया था। एल्विश पर NDPS एक्ट की धारा 29 और 27 भी लगाई गई है, जिसके अंतर्गत एल्विश को बेल मिलना लगभग नामुमकिन है।

एल्विश की बेचैनी में कटी पूरी रात

मालूम हो कि रविवार को एल्विश यादव (Elvish Yadav) को लुक्सर जेल भेज दिया गया है। यहां उसकी पहली रात करवटें बदलते हुईं बीतीं। जेल के नियमानुसार उसे तीन कंबल दिए गए। उसे क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। वह कंबल बिछाकर जमीन पर सोया। रात के समय खाने में जेल मेन्यू के मुताबिक पूड़ी सब्जी हलवा दिया गया। एल्विश यादव ने भी वही खाना खाया। एल्विश की जमानत के लिए उसके वकीलों ने तैयारी शूरू कर दी है। बताया जा रहा है कि सोमवार या मंगलवार को उसकी जमानत का आवेदन कोर्ट में भेजा जाएगा।

आर अश्विन पर बैठे-बिठाए हुई पैसों की बारिश, 500 सोने के सिक्के के साथ मिली चांदी की ट्रॉफी, वजह है बेहद खास

Elvish Yadav को इतने साल की हो सकती है सजा

बड़ी खबर - एल्विश यादव को नहीं मिलेगी अब बेल, एक-दो नहीं बल्कि इतने सालों की होगी जेल

बता दें कि पिछले साल नवंबर में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्थान के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव (Elvish Yadav) समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया था। उस समय भी पुलिस ने एल्विश को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी। एल्विश के ऊपर एनडीपीसी एक्ट की कई धाराएं बढ़ाई गई हैं। अगर वह इन धाराओं के तहत दोषी पाया जाता है तो उसे 20 साल तक की सजा मिल सकती है। साथ ही तगड़ा जुर्माना भी देना पड़ सकता है। वहीं रिपोर्ट की मानें तो एल्विश यादव ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल लिया है। ऐसे में उनकी मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। फिलहाल पुलिस और एल्विश की टीम की ओर से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: इस फिल्म के सीन से पहले नशे में टल्ली थे आमिर खान, को-एक्टर्स को भी पिलाई थी शराब, उसके बाद जो हुआ…

"