Had-Left-Studies-To-Become-A-Hero-Worked-With-Top-Actresses-But-Did-Not-Get-Recognition-Now-This-Actor-Taaha-Shah-Has-Become-Famous-With-Heeramandi

Taaha Shah: संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज हीरामंडी फाइनली ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। इस सीरीज का आलीशान सेट और शानदार कास्ट दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। इस ग्रैंड सीरीज में तमाम कलाकार भी अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस से ऑडियंस का दिल जीत रहे हैं। हालांकि इन सभी बड़े कलाकारों के बीच हीरामंडी में एक अहम किरदार निभाने वाले एक्टर ताहा शाह (Taaha Shah) की एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही हैं और ये इंटरनेट के नए क्रश बन गए हैं।

Taaha Shah ने बॉलीवुड में किया स्ट्रगल

एक्टर ताहा शाह (Taaha Shah) बदुशा इन दिनों नेटफ्लिक्स पर आठ-एपिसोड की सीरीज हीरामंडी में ताजदार बलूच के किरदार में खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। एक्टर ताहा शाह को बॉलीवुड में इतना बड़ा नाम काफी मेहनत और संघर्ष करके मिला। उनका जन्म 19 नवंपर 1987 को अबू धाबी में हुआ था। उनके पिता ग्लासगो और एडिनबर्ग से एफ.आर.सी.एस है और एक डॉक्टर भी हैं। उनकी मां वॉशिंगटन डीसी से एम.एस.सी और बिजनेस वूमेन भी हैं। उनका एक बड़ा भाई है जो कि टोरंटो यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियर है।

फॉरेन रिर्टन है Taaha Shah

बता दें कि ताहा शाह (Taaha Shah) ने फोर्थ क्लास तक अबू धाबी में शेरवुड एकेडमी में पढ़ाई की,उन्हे तमिलनाडु के कोडाइकनाल के इंटरनेशनल स्कूल में शिफ्ट कर दिया गया। उनको अपने घर की याद आती थी तो माता-पिता ने उन्हें अबू धाबी वापस बुला लिया। जहां उन्होंने इंटरनेशनल स्कूल ऑफ चौइफैट और शारजाह अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल में अपनी स्कूली एजुकेशन पूरी की। इसके बाद बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन प्रोग्राम में ग्रेजुएशन करने के लिए शारजाह के अमेरिकी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए कोर्स छोड़ दिया और मुंबई आ गए और मुंबई के एक एक्टिंग स्कूल में एडमिशन ले लिया।

Taaha Shah ने इस फिल्म से किया बॉलीवुड डेब्यू

ताहा शाह (Taaha Shah) ने 2011 में लव का द एंड से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इसमें श्रद्धा कपूर भी थीं। उन्हें फिल्म में हीरो के तौर पर कास्ट किया गया था। इसके बाद उन्होंने गिप्पी, बरखा, रांची डायरीज जैसी फिल्मों में देखा गया। 2016 में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कटरीना कैफ स्टारर बार बार देखो में अपने काम से दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। उन्होंने इस फिल्म में तरूण की भूमिका निभाई थी। 2020 में उन्होंने द्रौपदी अनलीशेड में अपना हॉलीवुड डेब्यू किया। लेकिन उनको असल पहचान संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी से मिली। इसमें उनकी एक्टिंग दर्शकों को काफी पसंद आ रही है।

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान के सपोर्ट में आए दीपक तिजोरी, अमृता सिंह को बताया रोक लगाने वाली औरत, बोले – ‘उसने गलत किया..’ 

गरीबी में बिताया बचपन, फिर सौ-सौ रूपये के लिए खेला क्रिकेट, लंबे संघर्षों के बाद हार्दिक पांड्या को मिली टीम इंडिया में जगह

"