Irrfan-Khans-Son-Showed-Generosity-Donated-50-Thousand-Rupees-To-This-Person-At-The-Airport

Irrfan Khan: दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान अपने पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए उन्हीं की तरह बनने में जुटे हुए हैं। बीते दिन अपने पिता इरफान खान (Irrfan Khan) की चौथी बरसी से कुछ दिन पहले बाबिल ने उनकी कुछ तस्वीरें शेयर की थी। जिसके साथ उन्होंने एक प्यारा नोट भी शेयर किया था। अब हाल ही में इरफान खान के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके जेस्चर की तारीफ करने से कोई भी खुद को नहीं रोक पा रहा है। चलिए आपको बताते हैं इस वीडियो के बारे में।

Irrfan Khan के बेटे ने दिखाई दरियादिली

बता दें कि पैपराजी विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में बाबिल खान को पालघर जिले के जव्हार तालुका में जल संकट से निपटने के लिए एक यूट्यूबर प्रेम कुमार को 50,000 रुपये का डोनेशन देते हुए देखा जा सकता है। यह जगह मुंबई से सिर्फ 100 किलोमीटर दूर है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाबिल अपने फोन से यूट्यूबर को पैसे ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, मेरा नाम लिखने की जरूरत नहीं है, तू अच्छा काम कर रहा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूट्यूबर प्रेम कुमार ने बाबिल खान का शुक्रिया अदा किया है।

यूट्यूबर ने बाबिल खान को किया धन्यवाद

यूट्यूबर ने कमेंट सेक्शन में कमेंट करते हुए लिखा है, “प्रिय बाबिल खान, मैं आपके इस सपोर्ट के लिए आपको जितना धन्यवाद दूं, कम है। आपकी उदारता मेरे और गांव के लोगों के लिए बहुत मायने रखती है। आपका 50 हजार रुपये का डोनेशन हमें यहां पानी की समस्या से निपटने में काफी मदद करेगा। आपका ये जेस्चर लोगों के जीवन में वास्तविक बदलाव ला रहा है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। आपका सपोर्ट हमें बेहतर कल की आशा देता है।”

29 अप्रैल को थी Irrfan Khan की चौथी डेथ एनिवर्सिरी

बता दें कि बीते दिन यानी 29 अप्रैल को इरफान खान (Irrfan Khan) की चौथी डेथ एनिवर्सिरी थी। अपने पिता की डेथ एनिवर्सिरी से पहले इरफान ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें जिंदगी से हार मान लेने और बाबा के पास चले जाने का जिक्र किया था। इसके बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था। इसके बाद उन्होंने फिर से बाबा की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और लिखा, आपने मुझे योद्धा बनना सिखाया, लेकिन प्यार और दयालुता के साथ जुड़ना सिखाया। आपने मुझे आशा की शिक्षा दी और आपने मुझे लोगों के लिए लड़ना सिखाया।

वहीं बाबिल के वर्कफ्रंट की बात करें तो पहली बार उन्हें कला वेब सीरीज में देखा गया। इसके बाद वो ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ में नजर आए। पिछले साल उनकी ‘द रेलवे मेन’ भी आई थी। अब उन्हें The Umesh Chronicles में देखा जाएगा।

ये भी पढ़ें: इस एक्ट्रेस की कुंडली में नहीं लिखी थी शादी, ताउम्र कुंवारी रही हसीना, बुढ़ापे में जाकर हुआ था बुरा हाल

द्रविड़ का चहेता बाहर, चहल-हर्षित समेत 6 खिलाड़ियों की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम 

"