Kajol-Will-Be-Seen-With-This-Actor-After-27-Years-Once-Again-The-Pair-Of-Kajol-And-Prabhu-Deva-Will-Be-Seen

Kajol- 2022 में ‘सलाम वैंकी’ में नजर आई काजोल (Kajol) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। काजोल (Kajol) के सुर्खियों में आने की वजह यह है कि वो 27 साल बाद वापस प्रभु देवा (Prabhu Deva) के साथ स्क्रीन शेयर करती हुईं नजर आने वाली हैं। हालांकि अभी इस फिल्म के टाइटल को लेकर कोई औपचारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्टस के अनुसार यह तय माना जा रहा है कि एक बार फिर से काजोल और प्रभु की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है। वहीं इस खबर को लेकर काजोल (Kajol) और प्रभु (Prabhu Deva) के फैंस काफी एक्साइटिड नजर आ रहे हैं।

27 साल बाद लौटेगी Prabhu और Kajol की जोड़ी

Kajol
Kajol

आखिरी बार वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ में नजर आई काजोल ने दिखा दिया है कि उम्र बढ़ने के साथ साथ उनकी परमोफेंस भी और बेहतर होती जा रही है। वैसे तो इन दिनों काजोल अपनी आने वाली कई फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं लेकिन इसी बीच काजोल (Kajol) को लेकर एक बड़ा अपडेट आया है। दावा किया जा रहा की काजोल (Kajol) ने एक बड़ी एक्शन फिल्म के लिए हामी भर दी है। इस फिल्म में काजोल के साथ लीड़ एक्टर के रोल में प्रभु देवा भी दिखने वाले हैं। बता दें कि काजोल और प्रभु की जोड़ी को देखने के लिए फैंस की आंखे तरस गई थी। इन दोनों ने आखिरी बार 27 साल पहले राजीव मेनन की 1997 में आई फिल्म ‘मिनसारा कनावु’ में साथ काम किया था, जो की चेन्नई के सिनेमाघरों में काफी हिट साबित हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से इस जोड़ी को एक साथ देखने के लिए फैंस फिल्म की औपचारिक घोषणा पर नजर जमाए बैठे हैं।

शुरू हो चुकी है इस खास फिल्म की शूटिंग

Kajol
Kajol

हालांकि अभी तक इस फिल्म की स्टोरी और दूसरी डिटेलस को गोपनीय रखा गया है। लेकिन इस प्रजोक्ट को लेकर कई बड़ी जानकारियां लीक हो चुकी हैं। सामने आ रही खबरों के अनुसार कजोल (Kajol) और प्रभु (Prabhu Deva) की इस अपकमिंग फिल्म के निर्माण की जिम्मेदारी एक दक्षिण भारतीय वितरक को सौंपी गई है और जी.के. विष्णु फिल्म के सिनेमैटोग्राफर बताए जा रहे हैं। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। वहीं काजोल (Kajol) ने अपनी अपकमिंग हॉरर फिल्म ‘मां’ की शूटिंग पूरी कर ली है एसे में अब अनुमान ये है कि वो जल्द ही प्रभु देवा (Prabhu Deva) के साथ आने वाली इस एक्शन फिल्म के लिए शूटिंग शुरू कर सकती हैं।

आने वाली हैं Kajol की कई फिल्में

27 साल बाद साउथ के इस फेमस एक्टर के साथ दिखाई देगी काजोल, एक बार फिर से लगाएंगी फिल्म में रोमांस का तड़का 

1992 में आई ‘बेखुदी’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखने वाली काजोल ने हाल ही में वेबसीरीज में अभिनय कर अपना जलवा दिखा दिया है। वहीं काजोल इन दिनों कई फिल्मों को लेकर काम में लगी हुई हैं। आने वाले कुछ ही समय में काजोल (Kajol) आपको कृति सैनन के होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘दो पत्ती’ में दिखने वाली हैं। इसके अलावा उन्हें फिल्म ‘सरजमीं’ और ‘मां’ में भी देखा जाएगा। बता दें कि मातृत्व पर केंद्रित फिल्म ‘मां’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है।

अमिताभ बच्चन के ‘डुप्लीकेट’ फिरोज खान का हुआ निधन, इस वजह से दुनिया को कहा गुडबाय, फैंस का टूटा दिल  

"