Kkr-Team-Owner-Shah-Rukh-Khan-Earns-Such-A-Huge-Amount-From-Ipl-Every-Year-You-Will-Be-Shocked-To-Hear-This

Shah Rukh Khan: शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग कहा जाता है। शाहरुख ने अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। वे रियल लाइफ में भी किंग साइज लाइफ जीना पसंद करते हैं। एक्टर करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं। वे फिल्मों से तो करोड़ों वसूलते ही हैं वहीं वे कई और सोर्स से भी खूब नोट छापते हैं। अपने प्रोडक्शन हाउस से लेकर ब्रांड एंडोर्समेंट करने तक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के पास कमाई के कई जरिए हैं।

इन सबके अलावा किंग खान आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं। आईपीएल से भी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पर हर साल नोटों की बारिश होती है। चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि KKR टीम के मालिक शाहरुख खान हर साल आईपीएल से कितने करोड़ की कमाई करते हैं।

हर साल IPL से कितना कमाते हैं Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

बता दें कि आईपीएल की हर टीम को बीसीसीआई की ओर से टीवी पर प्रसारण और स्पॉन्सरशिप से होने वाली कमाई का कुछ शेयर मिलता है। ऐसे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक हैं। अपनी इस टीम के जरिए एक्टर ब्रांड एंडोर्समेंट,मैच फीस, फ्रेंचाइजी फीस,बीसीसीआई के इवेंट रिवेन्यू और प्राइज मनी के तौर पर खूब कमाई करते हैं। हालांकि वे इन सबसे कितने करोड़ की कमाई करते हैं इसका खुलासा नहीं किया गया है।

आईपीएल से करोड़ों की कमाई करते हैं Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan
Shah Rukh Khan

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) आईपीएल में अपनी टीम से हर साल 250 से 270 करोड़ तक की इनकम होती है। हालांकि इस पर 100 करोड़ के करीब खर्चा भी होता है। ये सब खिलाड़ियों को खरीदने और मैनेजमेंट पर खर्च किए जाते हैं। ऐसे में केकेआर 150 करोड़ से ज्यादा की कमाई करती हैं। वहीं शाहरुख खान की इस टीम में हिस्सेदारी 55 फीसदी है। इस लिहाज से एक्टर हर साल 70 से 80 करोड़ आईपीएल से कमाते हैं। वहीं टीम के जीतने पर प्राइज मनी से भी कमाई होती है।

“मेरे पेट में तो…”, मिचेल स्टार्क की कुटाई पर श्रेयस अय्यर ने दिया बड़ा बयान, हर्षित राणा की जमकर की तारीफ

शाहरुख खान और जूही चावला है केकेआर टीम के मालिक

हर साल Ipl से इतनी मोटी रकम कमाते हैं Kkr टीम के मालिक शाहरुख खान, सुनकर उड़ जाएंगे होश

बता दें कि आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला और उनके पति जय मेहता के साथ साझेदारी में टीम खरीदी थी। फिल्मफेयर के मुताबिक,इस तिकड़ी ने फ्रेंचाइजी को 75.09 मिलियन डॉलर यानी करीब 570 करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था। केकेआर दो ट्रॉफी के साथ आईपीएल की तीसरी सबसे सफल टीम है। अपने पूर्व कप्तान गौतम गंभीर के नेतृत्व में,केकेआर के 2012 में अपना पहला खिताब और 2014 में दूसरा खिताब जीता था। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) से फाइनल हारने से पहले वे 2021 में अपना तीसरा खिताब जीतने के करीब थे।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 Points Table: टूर्नामेंट स्टार्ट होते ही अंक तालिका में खींच तान हुई शुरू, जानिए पहले तीन मुकाबलों के बाद क्या है स्थिति

"