Once-Neha-Kakkar-Had-Borne-The-Expenses-Of-This-Poor-Boy-Today-He-Became-Famous-As-A-Singer-Said-Now-I-Too

Neha Kakkar: नेहा कक्कड़ रियलिटी सिंगिंग शो सुपरस्टार सिंगर 3 से टेलीविजन पर कम बैक कर चुकी हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) रियलिटी शोज के अलावा म्यूजिक वीडियो और लाइव इवेंट्स से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं। अपनी मेहनत के दम पर वो कई आलीशान बंगले और लग्जरी गाड़ियों की मालकिन हैं। पर यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की है। नेहा सिर्फ खुद आगे नहीं बढ़ रही बल्कि वह जरूरतमंद लोगों की भी मदद करती हैं। सुपरस्टार सिंगर सीजन 3 के मंच पर सिंगर सलमान अली ने उनकी दरिया दिल की कहानी सुनाई।

Neha Kakkar हैं नेक दिल इंसान

फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने गानों के साथ-साथ अपनी दिरयादिली के लिए भी जानी जाती हैं। वे अक्सर लोगों की मदद करती हुई नजर आती हैं। कई बार सिंगर को गरीब बच्चों को पैसे बांटते हुए भी देखा गया है। एक्ट्रे्स इंडियन आइडल के मंच से भी कई लोगों की मदद कर चुकी हैं। वहीं सुपरस्टार कंटेस्टेंट की कहानी से खुद की लाइफ को रिलेट करते हुए सलमान अली ने कहा मैं भी ऐसे ही आया था। आपने इतने लोगों की हेल्प की है इनमें से एक मैं भी हूं।

सलमान अली ने बताई Neha Kakkar की दरियादली

सलमान अली ने नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) से कहा आपने मेरे घर का खर्चा चलाया था। इस मंच पर आप हमारे लिए थे और हमने यह सीखा है कि हम भी किसी की मदद करें सिंगर के मुंह से नेहा कक्कड़ की दरियादिली सुनकर फैंस काफी इमोशनल होते दिखें। फैंस का कहना है कि नेहा कक्कड़ अच्छी सिंगर ही नहीं बल्कि अच्छी इंसान भी है। बता दे सलमान अली ने इंडियन आईडल सीजन 10 में से लिया था वह शो के विनर बने थे इसके बाद वह कई म्यूजिक वीडियो में नजर आ चुके हैं।

Neha Kakkar ने इंडियल आइडल से की थी करियर की शुरुआत

बताते चलें कि सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल से ही इन दोनों ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी। सीजन 10 में सलमान अली ने अपनी खास जगह बनाई और वह शो के विनर घोषित किए गए थे। इस शो में जज के तौर पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ,विशाल ददलानी और अनु मलिक (बाद में जज के तौर पर बदल गए थे। नेहा कक्कड़ ने भी अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत इंडियन आइडल के मंच से ही की थी।

ये भी पढ़ें: IPL 2024 खत्म होते ही फैंस को मिलेगी बुरी खबर, संन्यास ले सकते हैं ये 3 दिग्गज खिलाड़ी

IPL 2024 जीतने के लिए धोनी ने लिया दुश्मन का सहारा, 9 साल पुरानी भुलाई रंजिश, अब CSK को 6वीं बार बनाएंगे चैंपियन

 

"