Rajesh-Khanna-Did-Not-Give-A-Single-Penny-To-His-Wife-Out-Of-His-1000-Crore-Assets

Rajesh Khanna: बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) एक ऐसे अभिनेता हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं। राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में एक से एक बेहतरीन फिल्में दी। इतना ही नहीं बल्कि राजेश खन्ना ने एक कभी न टूटने वाला रिकॉर्ड भी बनाया है। उन्होंने साल 1969 से 1971 की अवधि के बीच लगातार 15 अलग-अलग हिट फिल्मों में एक्टिंग की। राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। आज हम आपको इस आर्टिकल में राजेश खन्ना से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

राजेश खन्ना हमारे साथ नहीं है लेकिन

राजेश खन्ना
राजेश खन्ना

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड (Bollywood) का बेहतरीन अभिनेता कहा जाता है। उन्होंने अपनी दिलकश मुस्कान से सभी लोगों का दिल जीत लिया था। राजेश खन्ना भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन वह अपने फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे। राजेश खन्ना ने बॉलीवुड फिल्मों में काम करके बहुत फेम हासिल किया था।

राजेश खन्ना

आपको बता दें कि राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 1966 में आई फिल्म आखिरी खत से की थी। इस फिल्म का निर्देशन चेतन आनंद ने किया था। राजेश खन्ना की दूसरी फिल्म राज थी, जिसे रविन्द्र दवे ने निर्देशित किया था। राजेश खन्ना ने लगातार 15 हिट फिल्मों में काम किया और वे सिनेमा के पहले सुपरस्टार बन गए। उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से शादी की थी।

डिंपल कपाड़िया ने छोटी उम्र में की थी राजेश खन्ना से शादी

राजेश खन्ना-डिपंल कपाड़िया
राजेश खन्ना-डिपंल कपाड़िया

बता दें कि डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia)अपनी पहली फिल्म ‘बॉबी’ की शूटिंग के दौरान सिर्फ 16 साल की थीं और शूटिंग के दौरान ही डिंपल ने कम उम्र में ही राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) से शादी कर ली थी। डिंपल कपाड़िया के साथ राजेश खन्ना की मैरिड लाइफ कुछ ठीक नहीं चल रही थी। वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिल्कुल भी खुश नहीं थे। दोनों का रिश्ता 11 साल तक चला, उसके बाद दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए और अलग रहकर ही अपना जीवन व्यतीत करने लगे।

पत्नी डिंपल कपाड़िया को सम्पत्ति से नहीं दिया एक भी पैसा

राजेश खन्ना-डिपंल कपाड़िया
राजेश खन्ना-डिपंल कपाड़िया

बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की दो बेटियां है। वे अपनी दोनों बेटियों से बहुत प्यार करते थे। राजेश खन्ना अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) और रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) पर जान छिड़कते थे। यही वजह है कि उन्होंने अपने जीवन के अंतिम दिनों में अपनी सारी सम्पत्ति अपनी बेटियों के नाम कर दी थी परंतु राजेश खन्ना ने अपनी पत्नी डिंपस कपाड़िया को एक पैसा भी नहीं दिया था।

राजेश खन्ना करीब 1000 करोड़ रुपये की संपत्ति के थे मालिक

राजेश खन्ना अपने परिवार के साथ
राजेश खन्ना अपने परिवार के साथ

रिपोर्ट्स के मुताबिक राजेश खन्ना करीब 1000 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति के मालिक थे और मरने से पहले एक्टर ने अपनी वसीयत भी तैयार की थी। कहा जाता है कि इस दुनिया को छोड़ने से पहले राजेश खन्ना अपने परिवार के सामने अपनी वसीयत पढ़ना चाहते थे। दामाद अक्षय कुमार (Akshay Kumar), पत्नी डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में राजेश खन्ना की वसीयत पढ़ी गई।

राजेश खन्ना अपनी बेटियों के साथ
राजेश खन्ना अपनी बेटियों के साथ

राजेश खन्ना की इस वसीयत के मुताबिक, अभिनेता ने अपनी सारी संपत्ति को दो बराबर भागों में बांट दिया था और इसका नाम अपनी दो बेटियों ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना के नाम पर रखा था। राजेश खन्ना की संपत्ति में उनका प्रसिद्ध बंगला आशीर्वाद, बैंक खाते और अन्य चल और अचल संपत्ति शामिल थी। और सबसे बड़ी बात यह है कि सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपनी संपत्ति में से पत्नी डिंपल कपाड़िया और लिव-इन-पार्टनर अनीता आडवाणी को पूरी तरह से बेदखल कर दिया था।

ये भी पढ़ें: करीना कपूर की कार्बन कॉपी है करण वाही की गर्लफ्रेंड, तस्वीरें देख सैफ अली खान का भी चकरा जाएगा सिर

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था से भी मंहगा है वर्ल्ड कप 2023 का एक स्टंप, कीमत जान आपके पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

"