Rajpal-Yadav-Who-Did-Side-Roles-Never-Had-Money-For-Auto-Also-Worked-As-A-Tailor-Today-He-Earns-Crores

Rajpal Yadav: एक दौर ऐसा भी था जब कहा जाने लगा कि जॉनी वॉकर और जगदीप जैसे कॉमेडियन अब नहीं होंगे। फिर जॉनी लीवर ने फिल्मों में एंट्री की। वो लगभग हर दूसरी फिल्म में नजर आने लगे। जब जॉनी का दौर भी गया, तब शाहजहांपुर का एक लड़का आया और बोला, मैं अगला जॉनी लीवर बनूंगा। तब उसके एक सीनियर ने उसे डांटते हुए कहा, तुम्हें राजपाल यादव (Rajpal Yadav) क्यों नहीं बनना है? कहने का मतलब था कि तुम्हें दूसरे के जैसा क्यों बनना है, खुद के जैसा क्यों नहीं? अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम बात कह रहे हैं कॉमेडी किंग राजपाल यादव की।

बॉलीवुड के कॉमेडियन स्टार राजपाल यादव (Rajpal Yadav) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपनी कॉमेडी से उन्होंने दर्शकों को खूब हंसाया। अपने करियर में उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया है। अपने किरदारों में तो जैसे वह प्राण फूंक देते हैं। हर फिल्म में अपने किरदार से वह दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहते हैं। लेकिन एक समय वो भी था जब एक्टर के पास ऑटो तक पैसे नहीं होते थे। चलिए आपको बताते हैं राजपाल यादव की लाइफ से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से।

टीवी शो के लिए अप्रोच हुए थे Rajpal Yadav

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने करियर की शुरुआत भले ही छोटे-छोटे रोल के जरिए की हो, लेकिन आज उनका किरदार कहानी का अहम हिस्सा होता है। अपने एक्टिंग करियर में वह अब तक भूल भुलैया, गरम मसाला,छुप छुप के, भागम भाग, ढोल, मुझसे शादी करोगी, वक्त द रेस अगेंस्ट टाइम, मैंने प्यार क्यों किया जैसी कई बड़े बजट वाली फिल्मों में काम करके दर्शकों को खूब हंसाया है। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्हें कभी टीवी के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जेठालाल गड़ा का किरदार भी अप्रोच किया गया था।

दर्जी का काम करते थे Rajpal Yadav

घरवालों की इच्छा थी कि राजपाल यादव (Rajpal Yadav) बड़े होकर डॉक्टर बने। इस इच्छा को पूरा करने की तैयारी बचपन से ही चालू हो गई थी। लेकिन राजपाल के प्रोफेशन तो कुछ और होने वाला था, पर डॉक्टर वाला नहीं। वे 11वीं में थे,इसी दौरान ऑर्डिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री में अपरेंटिस के लिए एप्लाई किया। सेलेक्ट भी हो गए। इसलिए बारहवीं प्राइवेट की। क्योंकि एक साथ दो इंस्टीट्यूट में कैसे पढ़ते! फिर दो साल वहीं से अपरेंटिस की। इसे शाहजहांपुर में दर्जीखाना भी कहते हैं। यहां आर्मी के लिए कपड़े और जरूरत की अन्य चीजें बनाई जाती हैं। राजपाल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर वो एक्टर नहीं होते, तो आज भी ऑडिनेंस क्लोदिंग फैक्ट्री में जॉब कर रहे होते। क्लोदिंग फैक्ट्री में पढ़ते हुए रामलीला में भी हिस्सा लिया। यहां अंगद बने थे। बस यहीं से उनके एक्टर बनने की नींव पड़नी शुरू हो गई।

SRH के खिलाफ MI की हार पर खुश हुए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को किया ट्रोल, पोस्ट देख नीता अंबानी को नहीं होगा यकीन

Rajpal Yadav पर ऑटो तक के नहीं होते थे पैसे

राजपाल यादव (Rajpal Yadav) आज करियर के जिस मुकाम पर हैं यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी हार्ड वर्क किया है। जब वह मुंबई आए तो काम की तलाश में वह पैदल मुंबई की सड़कों पर घूमा करते थे,क्योंकि उनके पास ऑटो की टिकट तक के पैसे नहीं होते थे। लेकिन अपनी कड़ी मेहनत के दम पर एक्टर ने ना सिर्फ अपने सपने पूरे किए बल्कि आज वह इस मुकाम पर है कि वह दूसरों के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं। साल 2007 में राजपाल यादव अक्षय कुमार की फिल्म भूल भुलैया में भी नजर आए थे। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में उन्होंने ऊंचे टीले के छोटे पंडित का रोल निभाया था। फिल्म तो ब्लॉकबस्टर थी ही साथ ही फिल्म में राजपाल यादव का किरदार बहुत पसंद किया गया था। कमाई के मामले में भी इस फिल्म ने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। आज राजपाल यादव कॉमेडी किंग बन गए हैं और वह करोड़ों में कमाते हैं।

ये भी पढ़ें: विराट कोहली को गले लगाना फैन को पड़ा भारी, मैच के बाद जमकर हुई कुटाई, Video वायरल

"