Sam Curran Called The Existence Of Cricket A Threat
Sam Curran called the existence of cricket a threat

KKR vs PBKS: शुक्रवार का दिन क्रिकेट इतिहास में लम्बे समय तक याद रखा जाएगा, क्योंकि इस दिन ईडन गॉर्डन में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स (PBKS vs KKR) के खिलाफ 262 रन का लक्ष्य चेज कर दिखाया, जो टी20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है।

मेजबान कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 261/6 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसे लाल जर्सी वाली टीम ने 8 गेंदें शेष रहते केवल 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस हाई स्कोरिंग मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने क्रिकेट के अस्तित्व को खतरे में बताया।

मैच के बाद Sam Curran ने कही बड़ी बात

Sam Curran
Sam Curran

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि क्रिकेट का खेल बेसबॉल जैसे होता जा रहा है। आपको बता दें कि बेसबॉल में स्ट्राइकर को हर गेंद पर पूरी ताकत से शॉट खेलना होता है। सैम ने कहा,

“आज की जीत काफी अच्छी है। हमारे लिए काफी जरुरी है। मगर क्रिकेट का खेल बेसबॉल में तब्दील होता जा रहा है। पिछले कुछ हफ्ते हमारे लिए कठिन रहे हैं। लेकिन हम हमने हौंसला नहीं टूटने दिया। जिस तरह से लोग ट्रेनिंग कर रहे हैं, आत्मविश्वास दिखा रहे हैं और कोच काम कर रहे हैं, वह शानदार है।”

यह भी पढ़ें: रोहित या विराट नहीं ये युवा खिलाड़ी जिताएगा भारत को टी20 वर्ल्ड कप, करोड़ों फैंस का अधूरा सपना करेगा पूरा

रन चेज पर भी बोले Sam Curran

Sam Curran
Sam Curran

सैम करन (Sam Curran) ने जब इस ऐतिहासिक रन चेज पर पूछा गया, तो उनका कहना है कि कोलकाता का मैदान काफी छोटा है। साथ ही यहां दूसरी पारी के दौरान ओस भी थी, जिससे चलते केकेआर के गेंदबाजों को दिक्कत हुई और उन्होंने मैच जीत लिया। सैम ने कहा,

“छोटे मैदान और ओस ने हमारी जीत में अहम भूमिका निभाई। साथ ही डीआरएस के जरिए, जो आपको अतिरिक्त गेंद मिली, उससे भी फायदा हुआ। हम मैदान पर टिके रहे और गेंदें शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल करने में सफल रहे। जॉनी की पारी के लिए खुश हूं। क्या अद्भुत पारी खेली। शशांक सिंह हमारे लिए टूर्नामेंट की खोज रहे हैं और आशुतोष भी। हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है।”

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर मेजबानों को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। कोलकाता ने इस मौका का लाभ उठाया और स्कोरबोर्ड पर 250+ रन टांग दिए। फिल साल्ट ने 75(37) रन, सुनील नरेन ने 71 (32) रन और वेंकटेश अय्यर ने 39 (23) रन की तूफानी पारी खेली। उनके अलावा आंद्रे रसल और कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी क्रमशः 24 (12) एवं 28 (10) रन का योगदान दिया।

कोलकाता से मिले 262 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने तूफानी शुरुआत की और पावरप्ले में ही टीम ने 93 रन जोड़ लिए। प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों पर 54 रन और रिले रोसो 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। मगर इसके बाद जॉनी बेयरस्टो और शशांक सिंह ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। जॉनी ने 48 गेंदों पर नाबाद 108* रन, जबकि शशांक सिंह ने भी सिर्फ 28 गेंदों पर 68* रन की नॉट आउट पारी खेली।

यह भी पढ़ें: ‘बाप है अपुन’ जॉनी बेयरस्टो की ताबड़तोड़ पारी देख बौखलाए फैंस, सोशल मीडिया पर आई मीम की बाढ़, आप भी देखिए कुछ मजेदार रिएक्शन

"