Randeep-Hooda-Got-Married-According-To-Traditional-Meitai-Customs

Randeep Hooda: शादी का सीजन चल रहा है तो बॉलीवुड (Bollywood) भी पीछे क्यों रहें। बीते बुधवार यानी 29 नवंबर को बॉलीवुड का एक और जोड़ा शादी के बंधन में बंध गया। एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड लिन लैशराम (Lin Laishram) ने शादी कर ली। बता दें कि कपल काफी समय से एक साथ है और अब शादी के बंधन में बंध चुका है। दोनों ने मैतेई रीति-रिवाज के अनुसार इम्फाल (मणिपुर) में शादी के सात फेरे लिए। रणदीप और लिन का वेडिंग लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है उन्होंने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Randeep Hooda की शादी की तस्वीरें हुई वायरल

बता दें कि 29 नवंबर 2023 को एक-दूसरे से शादी करने के बाद रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) और लिन लैशराम (Lin Laishram) ने अपने-अपने इंस्टा हैंडल से एक जॉइंट पोस्ट में अपनी शादी की पहली आधिकारिक तस्वीरें शेयर की। दोनों बहुत खुश नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें एक-दूसरे के प्रति और उनकी जड़ों के प्रति उनके प्यार के बारे में बहुत कुछ बयां करती हैं। इन तस्वीरों में कपल वरमाला के खूबसूरत पल से लेकर शादी की अन्य रस्में निभाता हुआ नजर आ रहा है।

लिन लैशराम ने Randeep Hooda के सामने झुकाया सिर

Randeep Hooda-Lin Laishram
Randeep Hooda-Lin Laishram

दुल्हन बनी लिन लैशराम (Lin Laishram) ने वेदी के बाईं ओर अपना स्थान लिया। यह मणिपुरी शादी की एक सदियों पुरानी परंपरा है, जो इस कहावत से संबंधित है कि दूल्हे हमेशा युद्ध में तलवारबाजी के लिए अपना दाहिना हाथ खुला रखते हैं और जो कोई भी शादी से पहले उनकी दुल्हन का अपहरण कर लेता, दूल्हा उसे बचाने की कोशिश करता है। इसके अलावा, उनके द्वारा साझा की गई एक झलक में लिन को अपने दूल्हे रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के सामने सिर झुकाते हुए भी देखा गया, जो मणिपुरी शादी की रस्मों में से एक है। खैर, उन्होंने अपनी पारंपरिक शादी की प्यार भरी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “आज से, हम एक हैं #जस्टमैरिड।”

पारंपरिक वेडिंग लुक में नजर आए हुड्डा और लिन

Randeep Hooda-Lin Laishram
Randeep Hooda-Lin Laishram

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने शादी के लिए व्हाइट कुर्ता-पायजामा के साथ मैचिंग कलर की पगड़ी और साफा चुना था। जिसमें वो बेहद सुंदर लग रहे थे। दूसरी ओर लिन लैशराम (Lin Laishram) ने एक मैजेंटा कलर की पारंपरिक पटलोई पहनी थी, जो मोटे कपड़े और कठोर बांस से बनी एक Cylindrical स्कर्ट थी, यह साटन कपड़े और अन्य एम्बेलिश्मेंट से सजी हुई थी। लिन ने अपने लुक को एक ब्लैक कलर के ब्लाउज के साथ पहना था, जिसकी स्लीव्स पर गोल्डन कढ़ाई थी और एक व्हाइट कलर का दुपट्टा था जिसे उनके सिर पर पिन किया गया था।

शादी में पारंपरिक मैतई ज्वेलरी पहने नजर आई लिन

Randeep Hooda-Lin Laishram
Randeep Hooda-Lin Laishram

लिन लैशराम (Lin Laishram) की पारंपरिक मैतई ज्वेलरी ने लोगों का मन मोह लिया और वह उनमें बेहद स्टनिंग लग रही थीं। लिन ने लिखोम नामक एक लंबा हार और थापक, थोरई, काथी सहित और अन्य कुछ पारंपरिक नेकपीस पहने थे। इसके अलावा, उन्होंने एक एम्बेलिश्ड माथा पट्टी का विकल्प चुना था, जिसमें लाल रत्नों से सजी गोल्डन लेयर्स थी। उन्होंने काजेंगलेई, एक पारंपरिक मैतेई मुकुट, गोल्डन इयररिंग्स चूड़ियां सब कुछ पहना था जो वास्तव में उनकी जड़ों के लिए एक सम्मान था। सब कुछ वैसा ही था जैसा कि  रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने पहले घोषणा की थी कि उनका वेडिंग थीम महाभारत से लिए गए एक पन्ने पर आधारित है, जिसमें वीरांगना राजकुमारी चित्रांगदा के साथ राजकुमार अर्जुन की शादी की कहानी बताई गई थी।

ये भी पढ़ें: ईशान किशन को लगातार मौका देने के लिए सूर्यकुमार यादव इस युवा खिलाड़ी से निभा रहें हैं दुश्मनी, नहीं दे रहे एक भी मौका

जिस खिलाड़ी को रोहित-द्रविड़ ने टीम से निकाल फेंका बाहर, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, ले रहा है विकेट पर विकेट

"