Ranu Mandal Biopic

मुंबई: सोशल मीडिया आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है, जिसके चलते आम आदमी भी रातों-रात स्टार बन जाता है। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम सॉन्ग हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। जहां लोगों ने इस गानें पर एक से बढ़कर एक इंस्टा रील्स बनाए है, वहीं अब इस गाने को लेकर रानू मंडल (Ranu Mandal) एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है।

भुबन ही नहीं रानू भी रातोरात बन चुकी हैं स्टार

Ranu Mandal

आपको बता दें कि, कच्चा बादाम को गाने वाले भुबन बड्याकर अपने इस गाने से रातों-रात देशभर में मशहूर हो चुके हैं। हालांकि भुबन पहले इंसान नहीं है जो सड़क से सीधा लाइमलाइट में आ गए हो, उनके पहले रानू मंडल भी इसी तरह से सुर्खियों में आ चुकी हैं। बता दें कि, Ranu Mondal सड़क किनारे गाना गा रही थीं, और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वह स्टार बन गई थीं। उनकी लोकप्रियता जबरदस्त रही थी। हिमेश रेशमिया ने भी उनके साथ सिंगिंग की। हालांकि अब रानू मंडल इस चकाचौंध की दुनिया से दूर अपनी पुरानी जिंदगी में लौट गई हैं।

कच्चा बादाम पर गुनगुनाते दिखी रानू मंडल

Ranu Mandal

हालांकि रानू मंडल अभी भी समय-समय पर अपनी मौजूदगी का एहसास करवाती रहती हैं। इसी कड़ी में एक बार फिर उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह भुबन बड्याकर का ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग गाती नजर आईं। उनका गाना गाने का एक अपना अंदाज है। उन्होंने उसी अंदाज में उस गाने को गाया। लेकिन फैन्स के इसे लेकर मिक्स रिएक्शन आए। लेकिन दिलचस्प यह है कि वह अपने सिंगिंग के पैशन को आज तक कायम रखे हुए हैं, और अपने दिल की आवाज सुनकर वह सिंगिंग करती हैं।

जल्द आ रही है रानू मंडल की बायोपिक

आपको बता दें कि, रानू मंडल पहले पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर की आवाज में गाना गाती थीं और एक वायरल वीडियो ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था। रानू मंडल हिमेश रेशमिया के सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी’ में भी अपनी आवाज दे चुकी हैं। हालांकि वह अब लाइमलाइट से दूर अपनी पुरानी दुनियां में वापस पहुंच चुकी है लेकिन, उन पर एक बायोपिक बनने जा रही है। इस फिल्म का नाम ‘मिस रानू मारिया’ होगा और इसका डायरेक्शन ऋषिकेश मंडल करेंगे। फिल्म में रानू मंडल का रोल मशहूर एक्ट्रेस इशिका डे निभाने वाली हैं।