Raveena Tondon: रवीना टंडन (Raveena Tondon) 90 के दशक की बॉलीवुड (Bollywood) की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक हैं। रवीना ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया। आज भी रवीना के चाहने वालों की कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं। हाल ही में रवीना टंडन ने 26 अक्टूबर को अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
रवीना टंडन (Raveena Tondon) को देखकर कोई नहीं कह सकता कि वह 49 साल की हो गई हैं और उनकी 18 साल की बेटी भी है। रवीना ने इस बार अपना बर्थडे बेटी राशा थडानी (Rasha Thadani) के साथ सेलीब्रेट किया है जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं बेटी राशा ने भी मां के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए एक नोट भी शेयर किया।
राशा ने किया मां Raveena Tondon को बर्थडे विश
https://www.instagram.com/p/CxSRD4XNOLg/?utm_source=ig_web_copy_link
रवीना टंडन के बर्थडे पर बेटी राशा थडानी ने मां को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक प्यार भरा कैप्शन लिखा। राशा ने अपनी मां को एक आर्दश और एक खूबसूरत इंसान बताया। राशा ने लिखा, “इस खूबसूरत इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं। मेरा रोल मॉडल। मैं कभी-कभी आपकी ओर देखती हूं और आश्चर्य करती हूं कि मैं इतनी भाग्यशाली कैसे हो गई। मैं आपको हमेशा प्यार करती हूं, कोई भी हमारे करीब ना आए।”
मां-बेटी का डांस करते हुए वीडियो हुआ वायरल
https://www.instagram.com/reel/Cy2iW3it169/?utm_source=ig_web_copy_link
राशा (Rasha) ने रवीना टंडन (Raveena Tondon) के साथ डांस करते हुए वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें दोनों मां-बेटी कम और बहनें ज्यादा लग रही हैं। मां-बेटी की जोड़ी बहुत प्यारी लग रही है। रवीना वीडियो में फेमस सॉन्ग मान मेरी जान पर डांस करते हुए अपनी बेटी पर प्यार लुटा रही हैं। वह राशा को किस करती नजर आ रही हैं। दोनों के लुक की बात करें तो बर्थडे गर्ल रवीना ने ऑरेंज कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी हुई है तो वहीं राशा ब्लू कलर के जंप सूट में नजर आ रही हैं। दोनों के बीच एक प्यारा बॉन्ड और चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही है।
फैंस ने किया रिएक्ट
https://www.instagram.com/p/CxcagoDN7E_/?utm_source=ig_web_copy_link
रवीना टंडन (Raveena Tondon) और राशा (Rasha) के वीडियो पर फैंस काफी कमेंट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा – इन दोनों का टिप-टिप बरसा पे डूओ आना चाहिए था। वहीं दूसरे फैन ने लिखा – दोनों बहुत प्यारी लग रही हैं।
वहीं रवीना टंडन (Raveena Tondon)के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही संजय दत्त (Sanjay Dutt) के साथ रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘घुड़चढ़ी’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म में रवीना और संजय के साथ पार्थ समथान (Parth Samthan)और खुशाली कुमार (Khushali Kumar) लीड रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा रवीना ‘वेलकम टू द जंगल’ में भी नजर आएंगी। वहीं राशा की बात करें तो वह अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) की फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
ये भी पढ़ें: “अपनी बच्ची के साथ ऐसा किया, तो मेरे साथ सोचो…”, दानिश कनेरिया ने खोली शाहिद अफरीदी की पोल, घिनौने राज से हटाया पर्दा