Rhea Chakraborty: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस ने एक पॉडकास्ट के जरिए इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है। हाल ही में दिल्ली पुलिस ने उन्हें HiBox मोबाइल ऐप से जुड़े एक मामले में लगभग 500 करोड़ रुपये के घोटाले के संबंध में तलब किया है।
रिया चक्रवर्ती (Reha Chakraborty) से इस फ्रॉड केस में पूछताछ होने वाली है। दिल्ली पुलिस को 500 से अधिक शिकायतें मिलने के बाद यह जांच शुरु की गई थीं। इस धोखाधड़ी मामले में कई यूट्यूबर्स और फिल्मी सितारों का भी नाम जुड़ रहा है।
Reha Chakraborty से फ्रॉड केस में होगी पूछताछ
बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल IFSO (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती (Reha Chakraborty) को नोटिस जारी किया है। रिया ने इस फ्रॉड केस में पूछताछ होने वाली है। रिया समेत और भी कई यूट्यूबर्स ने हाइबॉक्स ऐप का प्रमोशन किया और लोगों को इस ऐप में निवेश करने के लिए मोटिवेट किया।
वहीं इस ऐप ने निवेशकों को ज्यादा दैनिक ब्याज देने का वादा कर तकरीबन 30 हजार लोगों के साथ ठगी की। इस जांच में लगभग 500 करोड़ रुपये की ठगी की बात सामने आई है। ऐसे में दिल्ली पुलिस उन तमाम सेलेब्स से पूछताछ कर रही है, जिन्होंने इस ऐप को प्रमोट किया है।
Reha Chakraborty को इस दिन होना होगा हाजिर
रिया चक्रवर्ती (Reha Chakraborty) को समन जारी कर 9 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका स्थित साइबर सेल IFSO के दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या कुछ निकलकर सामने आता है। इससे पहले ये जानकारी सामने आई थी कि रिया चक्रवर्ती के साथ-साथ कॉमेडियन भारती सिंह को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है। हालांकि उन्हें अभी इसे लिए तलब नहीं किया गया है।
वहीं इस लिस्ट में रिया और भारती के अलावा हर्ष लिंबाचिया, अभिषेक मल्हान, पूरव झा, एल्विश यादव, लक्ष्य चौधरी, आर्दश सिंह, अमित और दिलराज सिंह रावत उन लोगों में शामिल थे, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया पर ऐप का प्रचार किया था।
Shubman Gill होंगे बाहर, तो भारत को मिला ओपनर, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
पुलिस की गिरफ्त में ऐप का मास्टरमाइंड
बता दें कि HiBox ऐप को फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया था और इसने 30,000 से ज्यादा लोगों को पैसे इन्वेस्ट करने के लिए फंसाया। ऐप ने वादा किया था कि इन्वेस्टर्स को जून तक रिटर्न मिल जाएगा। लेकिन फिर तकनीकी गड़बड़ियों का हवाला देते हुए पेमेंट और ट्रांजेक्शन को रोकना शुरू कर दिया। पुलिस ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी चेन्नई निवासी शिवराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। वहीं डिप्टी पुलिस कमिश्नर (IFSO) हेमंत तिवारी ने PTI को बताया, एप्लीकेशन्स के माध्यम से आरोपियों ने रोजाना एक से पांच प्रतिशत की गारंटीड रिटर्न का वादा किया था, जिसका अमाउंट महीने का 30 से 90 पर्सेंट तक होता था।
ये भी पढ़ें: सलमान खान के लिए आफत बनीं 90 के दशक की ये फिल्म, जिसे ऐश्वर्या राय ने ‘मनहूस’ बताकर दिया था ठुकरा