Shah-Rukh-Khan-Forced-Gauri-To-Wear-Burqa-And-Read-Namaz-After-Marriage

Shah Rukh Khan: बॉलीवुड (Bollywood) के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और उनकी पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) इंडस्ट्री का मोस्ट पावरफुल कपल माना जाता है। अलग-अलग धर्मो का होने के बाद भी ये कपल 32 साल से साथ हैं। शाहरुख जहां बॉलीवुड के एक बड़े सुपरस्टार हैं तो वहीं गौरी भी बड़ी इंटीरियर और फैशन डिजाइनर हैं। ये कपल आज भी एक दूसरे से बहुत प्यार करता है जितना की पहले करता था। ये बात तो सभी जानते हैं कि गौरी पंजाबी (Punjabi) परिवार से आती हैं और शाहरुख मुस्लिम (Muslim) परिवार से। लेकिन यहां हम आपको इस कपल के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे शायद ही आपने सुना हो।

लव एट फर्स्ट साइट

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) गौरी को तब दिल दे बैठे थे, जब उन्होंने अपने करियर की शुरूआत भी नहीं की थी। बात साल 1984 की है जब शाहरुख ने गौरी को पहली बार देखा था और पहली बार देखते ही उन्हें दिल दे बैठे थे। 6 साल के रिलेशन के बाद दोनों ने शादी की थी। आज शाहरुख और गौरी की शादी को 32 साल हो चुके हैं। दोनों बॉलीवुड (Bollywood) के आयडल कपल माने जाते हैं। ये कई मौकों पर जाहिर हो चुका है कि दोनों आज भी एक दूसरे से कितना प्यार करते हैं।

गौरी के लिए 5 साल तक हिंदू बने शाहरुख

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी दोनों के धर्मों का अलग-अलग होना उनकी शादी में एक बड़ी रुकावट था। दोनों को एक दूसरे का साथ पाने के लिए काफी स्ट्रगल करना पड़ा। गौरी के परिवार के सामने शाहरुख खान 5 साल तक हिंदू बने रहे। लेकिन सच सामने आ ही गया। कई मुश्किलों का सामना करने के बाद आखिरकार घरवाले रिश्ते के लिए राजी हुए और 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हुई।

तीन बार करनी पड़ी शादी

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

बॉलीवुड (Bollywood) के इस पॉवर कपल ने एक नहीं बल्कि तीन बार शादी की। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) ने पहले कोर्ट मैरिज की। इसके बाद 26 अगस्त 1991 को दोनों का निकाह हुआ, इसके बाद 25 अक्टूबर 1991 को दोनों की शादी हिंदू रीति-रिवाज से हुई। इस तरह शाहरुख खान और गौरी को तीन बार शादी करनी पड़ी।

रिश्तेदारों के सामने गौरी को बुर्का पहनने और नमाज पढ़ने को कहा था

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

एक इंटरव्यू में शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने कहा कि मुझे याद है कि जब हमारी शादी हुई तो गौरी के कई रिश्तेदार खुश नहीं थे। पुराने ख्यालात के लोग थे,मैं उन्हें और उनकी सोच का सम्मान करता हूं। शाहरुख ने बताया कि मैं जैसे ही वहां पहुंचा सभी बातें कर रहे थे हम्म मुस्लिम लड़का..क्या लड़की का नाम भी बदलेगा, क्या वो मुस्लिम बन जाएगी। उस समय शाहरुख ने मजाक में कहा था कि उन्होंने गौरी को नमाज पढ़ने को बोला है और गौरी को बुर्का पहनना होगा। उन्होंने बताया कि मेरा इतना कहते ही गौरी के सभी रिश्तेदार शांत हो गए। शाहरुख ने कहा कि वो सभी पंजाबी में बात कर रहे थे और मैंने उस समय गौरी से कहा कि चलो गौरी बुर्का पहनो और नमाज पढ़ना शुरू करो, सभी को लग रहा था कि शाहरुख ने गौरी का धर्म पहले ही बदलवा दिया है।

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

आपको बता दें कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान (Gauri Khan) दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं। शाहरुख खान की स्कूल की पढ़ाई सेंट कोलंबस स्कूल में हुई तो उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज (Hansraj College) से की। वहीं, गौरी खान के पिता कर्नल रमेश चंद्र छिब्बर थे और उन्होंने अपनी बारहवीं की पढ़ाई दिल्ली के मॉर्डन स्कूल से की थी। इसके बाद उन्होंने लेडी श्री राम कॉलेज (Lady Shri Ram College) से बीएम ऑनर्स किया।

शाहरुख खान-गौरी खान
शाहरुख खान-गौरी खान

शाहरुख (Shah Rukh Khan) और गौरी (Gauri) के तीन बच्चे हैं। अपने तीनों बच्चों के साथ ये कपल अपनी लाइफ एंजॉय कर रहा है। हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज हुई है जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। तो वहीं शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान भी जल्द ही फरहान अख्तर की फिल्म द आर्चीज से अपना डेब्यू करने जा रही हैं।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बाद क्रिकेट से संन्यास लेगा ये खूंखार खिलाड़ी, अगले साल तक बीजेपी पार्टी करेगा जॉइन

ये भी पढ़ें: World Cup 2023 Prize Money: वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम होगी मालामाल, हारने वाली टीमों पर भी होगी पैसों की बरसात, जानें कितनी है प्राइज मनी

"