South-Superstar-Thalapathy-Vijay-Enters-Politics

Thalapathy Vijay: तमिल फिल्मों के बड़े स्टार और अपने फेंस के बीच थलापति विजय  के नाम से पहचाने जाने वाले विजय ने राजनीति में अपना कम जमा दिया है। एक्टर की राजनीति में दमदार एंट्री हो गई है फिल्मों से राजनीति का सफर थलापति विजय ने शुरू कर दिया है। ऐसे में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के लिए यह पूरी तरह से एक नया आगाज होने वाला है तलापति विजय ने किसी राजनीतिक पार्टी को ज्वाइन नहीं किया है बल्कि उन्होंने खुद अपनी एक अलग राजनीतिक पार्टी बनाई है। राजनीति में आने के साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी का भी ऐलान कर दिया है। उनकी पार्टी का नाम -तमिलगा वेत्री कजगम (Tamilaga Vetri Kazham) है।

कौन है थलापति विजय

थलापति विजय (Thalapathy Vijay) का पूरा नाम ‘जोसेफ विजय चंद्रशेखर’ है। इनका जन्म 22 जून 1974 को हुआ था। इन्हें विजय के नाम से भी जाना जाता है। विजय एक प्रोफेशनल अभिनेता और प्लेबैक सिंगर है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में विजय काफी बड़ा नाम है। तमिल से अलग विजय ने कई अन्य भारतीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। अपने फेंस और मीडिया में थलापति विजय (कमांडर) के नाम से भी जाने जाते हैं। उनकी गिनती तमिल सिनेमा में सबसे अधिक पेमेंट लेने वाले अभिनेताओं में होती है दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसक हैं।

कई पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं Thalapathy Vijay

Thalapathy Vijay
Thalapathy Vijay

वही थलापति विजय (Thalapathy Vijay) अब तक अपने नाम का ही पुरस्कार कर चुके हैं। वह स्टार इंडिया की ओर से आठ विजय पुरस्कार, तमिलनाडु सरकार की ओर से तीन तमिलनाडु, राज्य फिल्म पुरस्कार ओर से एक (SIIMA) पुरस्कार जीत चुके हैं। भारतीय सेलिब्रिटीज की कमाई के आधार पर उन्हें फोर्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 की सूची में कई बार शामिल किया जा चुका है।

‘असली प्रिंस तो ये है….’ इंग्लैंड के खिलाफ यशस्वी जायसवाल ने जड़ा शानदार शतक, तो सोशल मीडिया पर फैंस ने बांधे तारीफ़ों के पुल

साउथ के ये सुपरस्टार बना चुके हैं अपनी राजनीतिक पार्टी

साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने मारी पॉलिटिक्स में एंट्री, लोकसभा चुनाव से पहले बनाई अपनी ये नई पार्टी

एक्टर थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने कुछ समय पहले ही राजनीति में आने के संकेत दिए थे। अपने फेंस क्लब के जरिए तमिलनाडु में एक्टर विजय पिछले कुछ अरसे से एक्टिव तरीके से समाज सेवा के काम में सक्रिय भी है। बता दें थलापति विजय से पहले साउथ के कई सितारों की ने राजनीति में एंट्री की है।

थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के अलावा तमिल सिनेमा के दिग्गज स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) ने दिसंबर 2017 में अपनी पार्टी रजनी मंदरम की घोषणा की थी और कमल हासन (Kamal Haasan) ने भी साउथ सिनेमा में सफलता हासिल करने के बाद राजनीति में अपनी धांसु एंट्री कर 2018 में राजनीतिक पार्टी मक्कल नीधि मय्यम पार्टी बनाई थी। वहीं सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) ने 2008 में प्रजा राज्यम पार्टी नाम से अपनी पार्टी बनाई थी।

ये भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के घर में 400 नौकरों के लिए बनता है डेली खाना, शेफ की महीने की सैलरी जानकर आप भी पकड़ लेंगे अपना माथा

"