Sushmita-Sen-Was-Sometimes-Afraid-To-Speak-English

Sushmita Sen: बॉलीवुड (Bollywood) की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम है। सुष्मिता ने पहली बार भारत के लिए मिस यूनिवर्स (Miss Universe) का खिताब जीता। सुष्मिता को मिस यूनिवर्स का खिताब जीते 29 साल हो चुके हैं। सुष्मिता ने काफी मेहनत के बाद यहां तक का सफर तय किया है। वैसे तो सुष्मिता कई बार अपने पेजेंट की कहानी सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं। लेकिन एक बार एक्ट्रेस ने मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी लाइफ का एक खुलासा किया था जिसकी वजह से उन्हें  पेजेंट कॉम्पटिशन में भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था। चलिए आपको बताते हैं सुष्मिता की लाइफ का वो किस्सा।

कभी Sushmita Sen को नहीं आती थी इंग्लिश

Sushmita Sen
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बताया कि – मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के कॉम्पटिशन के दौरान कई बार उनसे ऐसे सवाल पूछे जाते थे जो उन्हें भले ना आते हो लेकिन इंग्लिश में पूछने के कारण उन्हें सवाल समझ में नहीं आता था। क्योंकि मेरी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल से हुई थी। जिसके कारण काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। हालांकि मैंने अपनी इस कमजोरी को जल्द से जल्द दूर किया।

मिस यूनिवर्स कॉम्पटिशन में पूछा गया था इंग्लिश में सवाल

Sushmita Sen
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने बताया कि मिस यूनिवर्स (Miss Universe) के फाइनल राउंड के दौरान पूछा गया था कि आपके लिए एक महिला होने का मतलब क्या है? उस दौरान यह सवाल अंग्रेजी में पूछा गया था। मेरी अंग्रेजी इतनी अच्छी नहीं थी। सवाल ना समझ में आते हुए भी उन्होंने बड़े ही समझदारी से इसका उत्तर दिया था।

सुष्मिता ने दिया था ये जवाब

Sushmita Sen
Sushmita Sen

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने सवाल का जवाब देते हुए कहा कि – “महिला होना आसान नहीं है यह भगवान का दिया हुआ सबसे बड़ा उपहार है जिसकी सराहना हम सभी को करनी चाहिए। एक बच्चे की उत्पत्ति से लेकर सभी का केयर करना सब कुछ एक महिला करती हैं। यहीं महिला होने का मतलब भी है।” उनके इस जवाब को सुनकर सभी जज ने उनकी तारीफ की थी। सुष्मिता सेन उस समय केवल 18 साल की थी। सुष्मिता ने उस पल को याद करते हुए कहा कि भगवान ने उनकी सचमें उस वक्त काफी मदद की थी। मुझे नहीं पता कि उस समय मैंने एसेंस का मतलब कैसे समझा और कैसे इतनी क्लेरिटी और एक्सपीरियंस के साथ जवाब दिया। मुझे लगता है कि सरस्वती मेरी जुबान पर बैठ गई थीं।

ये भी पढ़ें: फिल्मों में अपने ससुर के साथ काम कर चुकी हैं बॉलीवुड की ये हसीनाएं, किसी ने लगाए ठुमके तो किसी ने लड़ाया इश्क

विराट कोहली के चेले ने विजय हजारे ट्रॉफी में बिखेरा खतरनाक जलवा, 259 की स्ट्राइक रेट से महज 14 गेंदों में ठोके 66 रन

"