Taarak-Mehtas-Jennifer-Mistry-Wins-Sexual-Harassment-Case-Producer-Asit-Modi-Fined-Rs-5-Lakh

Jennifer Mistry: तारक मेहता का उल्टा चश्मा में मिसेज रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने शो के निर्माता असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इस मामले में जेनिफर और असित मोदी के खिलाफ लड़ाई में एक नया मोड़ आ गया है। तारक मेहता से जुड़े सेक्शुअल हेरसमेंट केस में जेनिफर मिस्त्री बंसीवाला के पक्ष में फैसला सुनाया गया और प्रोड्यूसर असित मोदी को मुआवजा देने का आदेश मिला है।

Jennifer Mistry ने जीता सेक्शुअल हेरसमेंट का केस

जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने तारक मेहता शो के निर्माता असित कुमार मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने दो अन्य, एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेसन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई थी। पवई पुलिस ने असित मोदी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 और 509 के तहत एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि, मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इस मामले की बड़ी लड़ाई लड़ने के काफी दिनों के बाद एक्ट्रेस को इंसाफ मिला है। जब मुंबई पुलिस से किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला तो एक्ट्रेस ने महाराष्ट्र सरकार से मदद मांगी थी, जिसके बाद असित मोदी को दोषी पाया गया।

असित मोदी पर लगा 5 लाख का जुर्माना

वहीं ईटाइम्स से बात करते हुए जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने कहा कि असित कुमार मोदी को मेरा बकाया पैसा देने का आदेश दिया गया है। इसके साथ ही जानबूझकर पैसा अटकाने के लिए जुर्माना भी लगाया है। कुल मिलाकर मेरा करीब 25-30 लाख रुपये अटका था। साथ ही अब हैरसमेंट के लिए 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा है। कोर्ट का फैसला 15 फरवरी को आ गया था। लेकिन मुझे इसे मीडिया से शेयर न करने के लिए कहा गया था। जेनिफर का कहना है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें अभी तक उनका पैसा नहीं मिला है। जेनिफर ने इस बात पर निराशा जाहिर की है कि कोर्ट की ओर से तारक मेहता शो के प्रोड्यूसर हेड सोहेल रमानी और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज को कोई सजा नहीं हुई।

विराट से ऑरेंज कैप छीनने आया धोनी का चेला, तो बुमराह को लगा झटका, देखिए ऑरेंज-पर्पल कैप की दौड़ का हाल

मेरा केस फर्जी नहीं था – जेनिफर मिस्त्री

“जेनिफर मिस्त्री (Jennifer Mistry) ने आगे कहा कि इस फैसले से साफ हो गया है कि मेरा केस फर्जी नहीं था। ये कोई सस्ता पब्लिसिटी स्टंट भी नहीं था। मुझे खुशी है कि इस हैरसमेंट को पहचान लिया गया। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मुझे अभी तक पूरा इंसाफ मिला है। वहीं असित मोदी ने भी जेनिफर मिस्त्री के आरोपों पर बयान जारी करते हुए कहा था, हम सभी आरोपों का खंडन करते हैं। हमने बयान पुलिस को दे दिया है। हमें नहीं पता था कि हमारे खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। चूंकि मामले की जांच चल रही है। ऐसे में हम कुछ भी नहीं कह सकते।”

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बीच लगी होड़, विकेटकीपिंग करने के लिए हो रहे हैं उतावले

"