Anupamaa Upcoming Spoiler : स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला लोकप्रिय धारावाहिक अनुपमा में कहानी एक दिलचस्प मोड़ पर जा खड़ी हुई है। आने वाले ट्रैक में शो की मुख्य किरदार अनुपमा को अमेरिका जाने के लिए कांता प्रोत्साहित करती हुई दिखाई देगी। जिसके बाद अनुपमा अमेरिका जाने के लिए हिम्मत जुटा पाएगी। शो में अमेरिका ट्रैक धारावाहिक को मजेदार बना रहा है। आने वाले एपिसोड में हम देखेंगे की अनुपमा अमेरिका जाने से पहले इस घर को धन्यवाद कहेगी,जिस घर ने उसे 5 साल तक आश्रय दिया और घर की चाबी एक लड़के को देती और चाबी जयंती को देने को लिए कहेगी। इस शो आगामी ट्रैक में क्या होगा यह हम आगे विस्तार से बताने वाले है।
फ्लाइट में मनीष से Anupamaa की होगी मुलाकात

अमेरिका जाने के लिए जैसे ही अनुपमा (Anupamaa) फ्लाइट में बैठती है वह घबरा जाती है। वहाँ पर मनीष गोयंका अनुपमा को अपना परिचय देते है उसके बाद अनुपमा मनीष को इससे पहले अमेरिका जाने के लिए मिले 2 अवसरों से चूक जाने के बारें में बताती है। मनीष अनुपमा को प्रोत्साहित करते है और उसके बाद मनीष खाना पकाने की वीडियो देखते है,वीडियो देखने के बाद वह जोशी की तारीफ करते है जिसके बाद धारावाहिक की मुख्य किरदार अनुपमा भावुक हो जाती है। यह देखकर मनीष को समझ आ जाता है की जोशी ही अनुपमा है।
अमेरिका में अनुपमा को करना पड़ेगा बड़ा संघर्ष

धारावाहिक अनुपमा (Anupamaa) में अमेरिका का ट्रैक बड़ा मजेदार होने वाला है,धारावाहिक की मुख्य किरदार अनुपमा जैसे ही अमेरिका पहुंचेगी उसे पता चलेगा की जिस जिस रेस्टोरेंट में वह काम करने के लिए आई थी,वह किसी कारण बंद हो जाता है। जिसके बाद अनुपमा को कुछ समझ नहीं आएगा की अब उसे क्या करना चाहिए। साथ ही नए देश में पँहुचने के बाद अनुपमा को लूट लिया जाता है ,जिसके बाद उसके पास सिर्फ पैसा ही बचेगा। आने वाले एपिसोड में यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है की क्या अनुपमा की सहायता के लिए कोई नए किरदार की एंट्री होती है या नहीं इसके लिए हमें धारावाहिक के आने वाले एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा।