Taarak Mehta Jetha Lal Tmkoc

मुंबई: टेलीविजन का लोकप्रिय कॉमेडी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) पिछले कई सालों से लगातार अपने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता चला आ रहा है। इस सीरियल के कलाकारों ने अपनी जबरदस्त कॉमेडी से लोगों के लिए में अपनी जगह बना ली है। जया बेन से लेकर जेठालाल और तारक मेहता की दोस्ती तक ने एक मिसाल कायम की है। लेकिन ऑनस्क्रीन पक्के दोस्त रियल लाइफ में एक दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते हैं।

पर्दे के पीछे ये है जेठालाल और मेहता साहब की कहानी

Tmkc

आपको बता दें कि, सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल जब भी किसी मुसीबत में फंसते है तो सबसे पहले तारक मेहता के पास ही अपनी समस्या का समाधान लेने के लिए जाते हैं। लेकिन पर्दे के पीछे इन दोनों के रिश्ते की कहानी कुछ और ही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जेठालाल और तारक मेहता की ये दोस्ती दर्शकों को सिर्फ पर्दे पर ही देखने को मिलती है।

शूटिंग के बाद नहीं होती दोनों में बात

Tmkc

दरअसल, खबरों के अनुसार सीरियल में जेठालाल का किरदार निभा रहे दिलीप जोशी और तारक मेहता का रोल करने वाले शैलेश लोढ़ा के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। खबरों की मानें तो ये दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे से नाराज चल रहे हैं। इतना ही नहीं नाराजगी के चलते दोनों ही स्टार्स शूटिंग के वक्त तो साथ दिखाई देते हैं, लेकिन शूटिंग खत्म होते है, दिलीप और शैलेश अपने-अपने वैनिटी की तरफ चल देते हैं।

दोनों के बीच की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद

Tmkc

हालांकि दोनों ही कलाकार अपने काम में इतने मंजे हुए है कि, इनके बीच की अनबन का असर पर्दे पर बिल्कुल भी नजर नहीं आता है। शो में दोनों के बीच की जुगलबंदी दर्शकों को खूब पसंद आती है, जिसे देख ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि शैलेश और दिलीप के बीच रियल लाइफ में किसी बात को लेकर नाराजगी है। अब दोनों के बीच सच में ऐसा है या नहीं ये तो खुद दोनों स्टार्स बता सकते हैं। खैर फैंस भी यही चाहेंगे कि जैसे दोनों शो में अच्छे दोस्त हैं, वैसे ही रियल लाइफ में भी बन जाएं।

"