When-Amitabh-Bachchan-Was-Reprimanded-In-A-Crowded-Gathering
when-amitabh-bachchan-was-reprimanded-in-a-crowded-gathering

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के दम पर आज भी फैंस के होश उड़ा देते हैं। बिग बी 80 के दशक से बॉलीवुड (Bollywood) में काम कर रहे हैं। ऐसे में निर्देशक और एक्टर टीनू आनंद (Tinnu Anand) जब अपनी सुपरहिट फिल्म कालिया की शूटिंग कर रहे थे तो इस दौरान सेट पर बहुत कुछ हुआ था। इंडियन एक्सप्रेस की न्यूज के मुताबिक न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में टीनू ने बताया कि उनकी फिल्म कालिया को पूरा करने में 4 साल का समय लगा था। ऐसे में उन्होंने अपने पिता लेखक इंदर राज आनंद और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का एक किस्सा सुनाया। जिसमें बिग बी को 200 लोगों के सामने फटकार पड़ी थी। चलिए आपको बताते है क्या है पूरा किस्सा।

जब अमिताभ बच्चन को लगी थी फटकार

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan

टीनू आनंद ने कालिया फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र किया। जिसके लिए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)को काफी स्ट्रगल करना पड़ा था और इसी वजह से टीनू के पिता ने बिग बी को फटकार लगाई थी। न्यूज 18 को दिए एक इंटरव्यू में टीनू से जब पूछा गया कि क्या आप अमिताभ बच्चन से उनके पिता को कोई प्राब्लम थी? इस पर टीनू जवाब देते हैं और परेशानी अमिताभ से नहीं थी बल्कि बातचीत से थी क्योंकि मेरे पिता की उर्दू परफेक्ट थी। कोई भी उनसे किसी बात को लेकर बहस नहीं करता था। इंदर राज ने फिल्म में एक डायलॉग लिखा था जिसमें एक पार्टी का सीन था।

उर्दू ठीक से नहीं बोल पा रहे थे Amitabh Bachchan

'लानत है तुम हरिवंशराय बच्चन के बेटे हो', जब भरी महफिल में अमिताभ बच्चन को पड़ी थी फटकार

इस फिल्म के डायलॉग में अमिताभ प्राण साहब को कहते हैं कि ‘क्या नजा की तकलीफों में मजा, जब मौत ना आए जवानी में, क्या लुत्फ जनाजा उठने का, हर काम पे जब मातम ना हुआ।’ टीनू ने आगे किस्सा बताते हुए कहा, ‘वैसे तो उनके पिता कभी सेट पर नहीं आते थे लेकिन जिस दिन यह डायलॉग शूट होना था उस दिन वह आए और तब उन्होंने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को डायलॉग बोलते हुए सुना और कहा बेटा यह उर्दू है इसमें थोड़ा वजन लाओ, लेकिन अमिताभ वैसा नहीं कर पा रहे थे।’

लानत है तुम हरिवंश राय बच्चन के बेटे हो

'लानत है तुम हरिवंशराय बच्चन के बेटे हो', जब भरी महफिल में अमिताभ बच्चन को पड़ी थी फटकार

टीनू के पिता ने अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को नसीहत देते हुए कहा, बेटा ये उर्दू है, इसमें वजन होता है…लानत है तुमपे। हरिवंश राय बच्चन (Harivansh Rai Bachchan) के बेटे हो तुम। उनकी छांव में पले हो,और तुम कह रहे हो कि जुबान नहीं है ये तुम्हारी? लानत है तुम पे। टीनू ने बताया कि वहां पर 200 लोग थे,जैसे ही डांट पड़ी तो हर तरफ एकदम सन्नाटा पसर गया है। बिग बी ने कहा, अंकल,मुझे 10 मिनट दीजिए और चला गया। टीनू ने अपने पिता से कहा कि आपने ये क्या कर दिया अब मेरा हीरो भाग जाएगा। लेकिन मेरे पिताजी ने कहा कि वो अगर हरिवंश राय बच्चन का बेटा है तो नहीं भागेगा। हुआ भी ऐसा ही अमित ने अच्छे से रिहर्सल की और जब सेट पर इन्ही लाइन्स को बोला तो पिता जी उनके लिए तालियां बजाए और आगे बढ़कर अमिताभ बच्चन को गले भी लगा लिया।

ये भी पढ़ें: इस गंभीर बीमारी के कारण हुई थी मधुबाला की मौत, जिंदगी की आखिरी सांस लेते वक्त खूब किया था मेकअप

VIDEO: चीते सी रफ्तार, बाझ सी नजर, हवा में लेटकर ग्लेन फिलिप्स ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच, देखकर हलक में आ जाएगी जान

"