When-The-Fan-Called-Salman-Khan-Flop-Actor-In-The-Restaurant-The-Angry-Actor-Did-Such-A-Thing

Salman Khan: बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है। एक्टर ने 90 के दशक में फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू किया था। पहली ही फिल्म से सलमान खान (Salman Khan) लाखों दिलों की धड़कन बन गए थे। उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में दीं। लेकिन उनकी बहुत सी फिल्में पर्दे पर कुछ खास धमाल नहीं दिखा पाईं। इसी वजह से स्टार होते हुए भी सलमान फ्लॉप कहलाने लगे थे। वहीं एक वक्त ऐसा भी आया था कि उन्हें एक शख्स ने मुंह पर ही फ्लॉप एक्टर कह दिया था। चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा किस्सा।

Salman Khan को फ्लॉप एक्टर समझने लगे थे लोग

सलमान खान (Salman Khan) के दोस्त एक्टर नासिर खान ने सिद्धार्थ कन्न को दिए एक इंटरव्यू में सलमान खान से जुड़ी इस बात का खुलासा किया है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा कि सलमान खान से उनकी दोस्ती आज की नहीं बल्कि बचपन से दोनों एक्टर्स दोस्त हैं। उन्होंने सलमान खान को एक्टिंग वर्ल्ड में ग्रो करते हुए दैखा है। लेकिन इन सब के बीच सलमान की लाइफ में एक ऐसा दौरा भी आया जब सलमान खान बॉलीवुड में कदम तो रख चुके थे लेकिन उनको कोई पहचानता नहीं था। बैक-टू-बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद सलमान को लोग फ्लॉप एक्टर समझने लगे थे।

जब फैन ने Salman Khan को कहा सुपरफ्लॉप

नासिर खान ने इंटरव्यू में सलमान खान (Salman Khan) से जुड़ा एक किस्सा बताया। नासिर ने कहा कि एक समय की बात है जब मैं और सलमान खान जुहू के एक रेस्टोरेंट में साथ बैठकर डिनर कर रहे थे। तभी कुछ यंग फैंस वहां आए और सलमान से ऑटोग्राफ देने के लिए कहने लगे,उसी ग्रुप में से किसी ने कहा कि छोड़ ना भाई ये फ्लॉप एक्टर है,इसका क्या ही ऑटोग्राफ लेना। ये कहने के बाद ग्रुप बिना ऑटोग्राफ लिए ही वहां से चला गया। नासिर ने बताया कि एक्टर ने इस पर रिएक्शन देने के बजाय चुप रहना सही समझा और शांत टेबल पर बैठे रहे। नासिर ने ये भी कहा कि सलमान ने उस बात को पॉजिटिव तरीके से लिया और आज वो कहां हैं देख लो।

Salman Khan की सुपरफ्लॉप फिल्में

सलमान खान (Salman Khan) का चार्म 90 के दशक में ही ख़त्म होने लगा था और उन्होंने फ्लॉप फिल्में देनी शुरू कर दी थी। एक समय मे सलमान ने 8 फ्लॉप फिल्में दी थीं। कुर्बान (1991), लव (1992), जागृति (1993), दिल तेरा आशिक (1993), अंदाज अपना अपना (1994), चांद का टुकड़ा (1994) से लेकर चल मेरे भाई (2000) और ये है जलवा (2002) तक कई फिल्में सलमान खान के करियर में डाउन फॉल लेकर आईं। इन फिल्मों के फ्लॉप होने से उनके फैंस भी छिन गए।

ये भी पढ़ें: VIDEO: ‘धोनी को छक्के लगवाने आए थे..’ हार्दिक पांड्या की इस हरकत पर भड़के सुनील गावस्कर, बताया घटिया कप्तान

विराट नहीं, इस खिलाड़ी को मिला टी20 वर्ल्ड कप में मौका, तो कटा देगा नाक, IPL में टेस्ट की औसत से बना रहा है रन!

"