You-Will-Be-Heartbroken-About-The-Death-Of-These-Artists-Of-Ramayana-Some-Were-Cut-Off-By-A-Train-Some-Committed-Suicide

Ramayana: रामानंद सागर के हिट टीवी सीरियल रामायण (Ramayana) के बारे में कौन नहीं जानता। इस धारावाहिक को टेलीकास्ट हुए 37 साल बीत चुके हैं। 80-90 के दशक में जब दूरदर्शन पर रामायण को टेलीकास्ट किया जाता था तो सड़के वीरान हो जाती थीं। लोग हाथ जोड़कर टीवी के सामने बैठ जाते थे। इसके कलाकार और किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं। इन कलाकारों में राम, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल, सुनील लहरी और दीपिका चिखलिया के अलावा भी ऐसे तमाम कलाकार हैं जिनके अभिनय ने भी खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं कुछ कलाकार इस दुनिया में नहीं हैं। इन्हें ऐसी दर्दनाक मौत मिली जिसके बारे में जानकर हर कोई सिहर उठेगा।

1.श्याम सुंदर कालानी (सुग्रीव) गुमनामी में मौत

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले अभिनेता ‘श्याम सुंदर कालानी’ की मौत ऐसा गुमनामी हुई कि किसी को पता ही नहीं चला। इनके मरने की खबर तब सामने आई जब रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्विटर पर लिखा।

2.मुकेश रावल (विभीषण) ट्रेन से कटकर मौत

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामायण (Ramayana) में रावण के भाई विभीषण का किरदार ‘मुकेश रावल’ ने निभाया था। आज भी लोगों के जहन में उनकी सज्जनता से भरी अदाकारी और वक्त वक्त पर श्रीराम को परामर्श देने वाले दृश्य कैद हैं। मुकेश रावण की मौत बहुत ही दुखद रही। साल 2016 में ट्रेन से कटकर उनकी मृत्यु हुई। जानकारी के मुताबिक वह अपने जवान बेटे की मौत के सदमे से जूझ रहे थे।

3.विजय अरोड़ा (मेघनाद) कैंसर से हुई मौत

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामानंद सागर की रामायण (Ramayana) में मेघनाद का किरदार ‘विजय अरोड़ा’ ने निभाया था। साल 2007 में पेट के कैंसर के चलते उन्होंने 62 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उन्होंने अपने करियर में 110 फिल्मों और करीब 500 से अधिक सीरियल्स में काम किया।

4.नलिन दवे (कुंभकर्ण) गुमनामी में हुई मौत

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामायण (Ramayana) में कुंभकर्ण का किरदार ‘नलिन दवे’ ने निभाया था। नलिन दवे ने थिएटर की दुनिया में खूब काम किया। वह गुजराती सिनेमा के जाने-माने स्टार रहे,पर कुंभकर्ण के किरदार ने उन्हें घर-घर मशहूर कर दिया था। नलिन दवे का 1990 में निधन हो गया था। तब वह 50 साल के थे।

5.दारा सिंह (हनुमान) हार्ट अटैक से हुआ निधन

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामायण (Ramayana) में हनुमान का किरदार निभाने वाले ‘दारा सिंह’ ने कई फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया था। वह कई फिल्मों में स्टंट भी करते नजर आए, पर लोगों ने उन्हें हमेशा ही हनुमान के रोल के लिए याद किया। दारा सिंह का 12 जुलाई 2012 में हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

6.ललिता पवार (मंथरा) मुंह के कैंसर से हुई मौत

रामायण के इन कलाकारों की मौत के बारे में जान दहल जाएगा दिल, किसी की ट्रेन से कटकर मौत, तो किसी ने किया सुसाइड

रामायण (Ramayana) में रानी कैकेयी की दासी मंथरा का किरदार एक्ट्रेस ‘ललिता पवार’ ने निभाया था। ललिता पवार ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से खूब नाम कमाया आज भी लोग उनके अभिनय को याद करते हैं। ललिता की बेहतरीन एक्टिंग की वजह से रामानंद सागर ने उन्हें रामायण में मंथरा का रोल ऑफर किया था। मंथरा ने जबरदस्त अभिनय कर सबको हैरान कर दिया था। मुंह के कैंसर की वजह से 24 फरवरी 1998 में उनकी मृत्यु हो गई थी।

ये भी पढ़ें: जब प्रीति जिंटा ने बॉलीवुड के घिनौने राज का किया था पर्दाफाश, बोलीं – ‘लड़कियों के साथ होता है गंन्दा…

1 सीजन में ही खुल गई इस खिलाड़ी की पोल, भारत को जिता चुका है गोल्ड, फिर भी डब्बा गोल

"