Mustard-Oil-Price-Today-3-April-2022

Today Edible Oil Price: देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के बीच जनता के लिए खाद्द तेलों (Edible Oil Price) को लेकर थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। बता दें कि बाकी तेलों के मुकाबले सरसों के तेल में 50 रुपए का अंतर देखने को मिला है। हालांकि विशेषज्ञों की मानें तो सरसों की नई फसल आने तक तेल के दाम में उचार-चढ़ाव जारी रहेगा।

इन Edible Oil Price में आई गिरावट

Edible Oil Price

आपको बता दें कि बीते दिन यानी शुक्रवार को जहां दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में तेल-तिलहनों के भाव मिले-जिले रुख के साथ बंद हुए तो वहीं दूसरी तरफ सरसों तेल और सोयाबीन दाने के भाव में गिरावट आई। इसके अलावा मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (CPO) और पामोलीन जैसे बाकी खाद्य तेलों के भाव (Edible Oil Price) सुधार दर्शाते बंद हुए। बाकी तेल तिलहन के भाव पहले की तरह रहे।

सोयाबीन के मुकाबले सीपीओ के भाव में आई तेजी

मिली जानकारी के मुताबिक, बाजार सूत्रों का कहना है कि, मलेशिया एक्सचेंज में 3.55 प्रतिशत की तेजी रही, जबकि शिकागो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की मजबूती है। सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में भारी सट्टेबाजी का माहौल है और वहां सीपीओ के भाव 3.5 प्रतिशत और मजबूत हुए है जबकि लिवाली एकदम कम है।

Edible Oil Price

सूत्रों ने कहा कि सीपीओ का भाव सोयाबीन तेल से 100-150 डॉलर प्रति टन नीचे रहा करता था लेकिन अब सीपीओ का भाव सोयाबीन से लगभग 10 डॉलर प्रति टन अधिक चल रहा है। सीपीओ के महंगा होने से लिवाल नहीं हैं और लोग हल्के तेलों में सोयाबीन और मूंगफली तेल की ओर अपना रुख कर रहे हैं।

मलेशिया में हुई रिकॉर्ड तोड़ वृध्दि

गौरतलब है कि, लगातार बढ़ रही तेल की कीमतों पर अंकुश लगाने और तेल की आपूर्ति को बढ़ाने के लिए भारत सरकार द्वारा शुल्क घटाए गए। लेकिन उसके बाद मलेशिया में तेल के दामों में रिकॉर्डतोड़ वृध्दि कर दी गई है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में फिलहाल 1.5 प्रतिशत की मजबूती है। सूत्रों ने कहा कि मलेशिया में भारी सट्टेबाजी का माहौल है।

Mustard-Oil Price

वहीं सीपीओ के भाव 3.5 प्रतिशत और मजबूत हुए है जबकि लिवाल एकदम कम है। जब हल्के तेलों और सीपीओ जैसे भारी तेल के भाव लगभग आसपास हो चले हैं तो फिर कोई सीपीओ क्यों खरीदेगा? उन्होंने कहा कि मलेशिया और इंडोनेशिया की मनमानी का उपभोक्ताओं को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बाजार में थोक भाव प्रति क्विंटल

सोयाबीन दाना 6,325 – 6,375, सोयाबीन लूज 6,185 – 6,240 रुपये
मक्का खल (सरिस्का) 4,000 रुपये
सरसों तिलहन – 8,045 – 8,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये
मूंगफली – 5,815 – 5,905 रुपये
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 13,000 रुपये
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,150 रुपये
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 12,010
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,350 रुपये
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,995 – 2,120 रुपये प्रति टिन
सरसों तेल दादरी- 16,200 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों पक्की घानी- 2,410 -2,535 रुपये प्रति टिन
सरसों कच्ची घानी- 2,590 – 2,705 रुपये प्रति टिन
तिल तेल मिल डिलिवरी – 16,700 – 18,200 रुपये
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,450 रुपये
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,000 रुपये
पामोलिन एक्स- कांडला- 11,920 (बिना जीएसटी के)