नई दिल्ली: भारत में 1 मई 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरु की गई पीएम उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के बारें तो लगभग सभी लोग जानते ही होंगे। इस योजना के तहत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिया जाता है। लेकिन सही जानकारी नहीं होने पर अक्सर लोग इस योजना का लाभ उठाने के लिए परेशान नजर आते हैं। अगर आप भी उज्जवला योजना का लाभ उठाना चाहते है तो ये आर्टिकल आपके लिए बड़े काम का साबित हो सकता है।
यहां पाएं योजना से संबंधित सभी जानकारी
आपको बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा इस योजना (PM Ujjwala Yojana) से जुड़े हेल्पलाइन (Helpline) और टोल फ्री नबंर (Toll Free Number) जारी किए गए हैं। आज हम आपको इस लेख में योजना से संबंधित और भी जानकारी के बारें में बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको बताएंगे की कैसे आप घर बैठे ऑनलाइन एलपीजी का कनेक्शन ले सकते है और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
ऐसे बनें पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थी
आपको बता दें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) का लाभार्थी बनने के लिए आपको गरीबी रेखा के नीचे होना जरुरी है। वहीं इसका लाभ सिर्फ महिलाएं ही उठा सकती है, साथ ही आवेदक महिला की उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए। इसके अलावा यदि एक ही घर में इस योजना के तहत कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन होगा तो उन्हें यह लाभ नहीं दिया जाएगा।
PM Ujjwala Yojana के लिए आपके पास होने चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स
1- उज्ज्वला कनेक्शन के लिए सबसे पहले आपको ई-केवाईसी करवाना जरुरी होता है।
2- बीपीएल राशन कार्ड या किसी राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया राशन कार्ड, जिसमें गरीबी रेखा से नीचे होने का प्रमाण आपके पास हो।
3- आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड की आपको जरूरत होगी।
4- बैंक खाता नंबर और आईएफएससी कोड की जरूरत होगी।
5- एक पासपोर्ट साइज का फोटो अपने साथ रखें।
घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
1- सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर उज्जवला योजना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www।pmuy।gov।in/hi/ को ओपन कर लें।
2- यहां पर आपको इण्डेन, भारत गैस और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (एचपी) के ऑप्शन नजर आयेंगे।
3- आप अपनी सुविधा अनुसार को भी ऑप्शन चुनने का का करें।
4- इसके बाद सावधानीपूर्वक सभी डिटेल्स भरने का काम करें।
5- इसके आलावा आप चाहे तो फॉर्म डाउनलोड कर लें। इसे भरकर पास गैस एजेंसी डीलर के पास जमा भी कर सकते हैं।
6- डॉक्यूमेंट वैरिफाई होने के बाद आपको एलपीजी गैस कनेक्शन जारी करने का काम किया जाएगा।
इन बातों का ख्याल रखकर PM Ujjwala Yojana की हुई शुरुआत
गौरतलब है कि, आज भी देश में लाखों परिवार ऐसे है जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन (LPG connection) नहीं है। जिसके कारण उन्हें बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ती हैं। इन सब बातों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PM Ujjwala Yojana) का शुभारंभ किया। पीएम उज्ज्वला योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा में आने वाले लोगों को एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराती है।
अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) के तहत किसी भी प्रकार की शिकायत या इस योजना का लाभ उठाने में आ रही समस्या का समाधान पाने के लिए सरकार ने इसके लिए हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर भी जारी किए है। अधिक जानकारी के लिए आप इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर-1906
टोल फ्री नंबर-18002666696