Italy-S-Pm-Meloni-Was-Impressed-By-Pm-Modi-Welcomed-The-Guests-At-G7-By-Saying-Namaste-Video-Went-Viral

PM Modi: इटली में होने वाले जी-7 सम्मेलन में अब दुनिया के बड़े बड़े नेताओं का जमावड़ा लग चुका है। ये आयोजन एक ऐसे समय में हो रहा है जब पूरी दुनिया दो-दो युद्ध झेल रही है। ऐसे में सबकी निगाहें इस सम्मेलन पर टिकी हुई हैं और सभी को उम्मीद है कि शायद इस सम्मेलन से कई वैश्विक चुनौतियों का समाधान हो सके। इस सम्मेलन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी पहुंच चुके हैं। लेकिन इस आयोजन में इटली की पीएम मेलोनी ने एक ऐसा काम कर दिया है जिसकी चर्चा अब भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दनिया में हो रही है। दरअसल मेलोनी ने जिस अंदाज में अपने अतिथियों का स्वागत किया है उससे साफ हो गया है की जी-20 सम्मलेन के बाद उनके दिल में हिदुस्तान की एक गहरी छाप पड़ गई है।

मेलोनी ने अतिथियों का अलग अंदाज में किया स्वागत

इटली की Pm मेलोनी पर हुआ पीएम मोदी का असर, G7 में नमस्ते कर मेहमानों का किया स्वागत, वायरल हुआ Video

हाल ही में हुए यूरोपीय चुनावों में  इटली की 47 साल की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की पार्टी ने जो शानदार प्रदर्शन किया है उसी का नतीजा है कि जी-7 के सदस्य देश- अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूके भी मेलोनी के फैन हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो में देखा जा रहा है कि मेलोनी अपने सभी अतिथियों का एक अलग ही अंदाज में स्वागत कर रही हैं। जी हां, वीडियोज में देखा जा रहा है कि मेलोनी हैंडशेक नहीं बल्कि नमस्ते करके सभी मेहमानों का स्वागत करती हुई दिख रही हैं। इसके साथ ही एक वीडियो में मेलोनी जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन का हाथ जोड़कर अभिवादन करती हुई नजर आ रही हैं।

इटली पहुंचे PM Modi

Pm Modi
Pm Modi

लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने के बाद पीएम मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर निकलकर इटली पहुंच चुके हैं। यहां पर पीएम मोदी (PM Modi) जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के बाद इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी जी7 समिट में हिस्सा लेने के लिए भारतीय समयानुसार देर रात 2:30 बजे इटली पहुंच चुके हैं।

ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए  भारतीय दूतावास के अधिकारी भी पहुंचे थे जहां पर पीएम मोदी (PM Modi) के एक भव्य स्वागत किया गया। ब्रिंडिसि हवाई अड्डे पहुंचते ही पीएम मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा “मैं जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए इटली पहुंच गया हूं। यहां में दुनिया के तमाम बड़े नेताओं के साथ मुलाकात कर एक सार्थक चर्चा करने के लिए काफी उत्सुक हूं”।

जी-7 में अहम भागीदारी निभाएगा भारत

Pm Modi
Pm Modi

इस सम्मेल में कई अहम मुद्दों जैसे की – एआई, दक्षिण अफ्रीकी की समस्याएं, रूस-यूक्रेन युद्ध एवं मध्य-पूर्व के हालात पर गंभीर मंथन किया जाएगा और भारत इसमें अपनी अहम भागीदारी निभा सकता है। बता दें कि भारत जी-7 का सदस्य नहीं है लेकिन फिर भी पूरे एशिया से सिर्फ भारत को ही इस सम्मेलन में न्यौता दिया गया है। ये दिखाता है कि वैश्विक स्तर पर भारत की छवी कितनी मजबूत हुई है। वहीं, चूंकी यह आयोजन इटली में होने वाला है ऐसे में भारत में सभी लोग पीएम मोदी और इटली की पीएम मेलोनी की तस्वीरों का बेसब्री से इंताजर कर रहे हैं। आपको बता दें कि जब भी इन दोनों नेताओं की तस्वीरें सामने आती हैं तो वो ट्रेंडिग बन जाती हैं।

नसीम शाह के प्यार में दीवानी हुई ये खूबसूरत एक्ट्रेस, एक्टिंग छोड़ अब 24 घंटे देख रही हैं क्रिक्रेट

"