A-Football-Player-Died-Due-To-Lightning-In-Indonesia-Video-Went-Viral

Football: खेल के मैदान पर खिलाड़ी अपना सब कुछ न्योछावर कर देते हैं। जीत का जज्बा उनके अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाता है। हालांकि कभी-कभार खिलाड़ियों के साथ अकस्मात ऐसी कुछ घटनाएं हो जाती हैं, तो पूरी दुनिया में सनसनी मचा देती है। बीते दिन एक ऐसा ही अप्रिय वाकया हुआ। दरअसल एक फुटबॉल (Football) मैच के दौरान 30 वर्षीय खिलाड़ी ने मैदान पर ही दम तोड़ दिया। मौत का कारण जानने पर आप हैरान रह जाएंगे। आइए विस्तार से इस पूरी घटना के बारे में इस लेख में आगे जानें।

Football के मैदान पर अचानक हुई खिलाड़ी की मौत

Football
Football

इंडोनेशिया के बान्डुंग में बीते रोज एक फुटबॉल (Football) मैच खेला जा रहा था। इस दौरान एक खिलाड़ी ने मैदान पर ही दम तोड़ दिया। दरअसल मौत का कारण दिल दहला देना वाला है। यह मुकाबला खराब मौसम के दौरान खेला जा रहा था। उसी वक्त तेज रौशनी के साथ बिजली गिरी। पहली बार में बस कौंधी थी, मगर दूसरी बार यह एक खिलाड़ी के ऊपर आ गिरी। वह खिलाड़ी देखते हुए देखते मैदान पर लेट गया। बाकि खिलाड़ी उस दौरान जमीन पर लेटकर बचाव नियमों का पालन कर रहे थे। 30 वर्षीय खिलाड़ी को आनन-फानन में अस्पताल भी ले जाया गया, मगर डॉक्टरों ने उसे  मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस को मिला हार्दिक पंड्या का रिप्लेसमेंट, बल्ले से लगता है लंबे-लंबे छक्के

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ वीडियो

इंडोनेशिया में किसी फुटबॉल (Football) मैच के दौरान इस तरह की प्राकृतिक आपदा के चलते किसी खिलाड़ी की मौत पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आए, जहां कोई खिलाड़ी अकस्मात ही मौत की नींद सो गया। वहीं इस घटना की बात करें तो मुकाबले को शुरु हुए अधिक वक्त नहीं हुआ था, जब यह दिल दहला देने वाली खतरनाक घटना हुई। इसका वीडियो तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसपर अपनी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"