Suresh Raina

आईपीएल 2022 के आगाज के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस साल का सीजन जहां काफी दिलचस्प होने वाला है, तो वहीं फैंस मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर Suresh Raina को इस सीजन मिस करने वाले है। बता दें इस बार Suresh Raina  को नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला था। वहीं हाल ही में उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी के बाद CSK के कप्तान को लेकर कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो आने वाले समय में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं। आइये जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

Suresh Raina ने बताया कौन होगा धोनी के बाद CSK कप्तान?

Suresh Raina

आईपीएल के सबसे सफलतम बल्लेबाजों में शुमार रहे Suresh Raina ने हाल ही में महेंद्र सिंह धोनी के बाद सीएसके की टीम के कप्तान बनने को लेकर कुछ खिलाड़ियों के नाम बताए है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के महेन्द्र सिंह धोनी के बाद कप्तानी के चार विकल्प बताए हैं। दरअसल महेन्द्र सिंह धोनी अब इस सीजन के बाद शायद ही सीएसके के कप्तान होंगे, ऐसे में सीएसके को नए कप्तान की जरूरत होगी।

Suresh Raina

इसी कड़ी में  रैना ने कहा,’रविंद्र जडेजा, अंबाती रायुडू, रोबिन उथप्पा और ड्वेन ब्रावो आने वाले समय में सीएसके की कप्तानी कर सकते हैं।’ उन्होंने आगे इन चारों ही खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए ये भी बोला कि, ‘ये सभी काबिल हैं और गेम को अच्छी से समझते हैं, ये एमएस की जगह ले सकते हैं।’ रैना के इस बयान के बाद से फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

हाथ में माइक थामे नजर आएंगे Suresh Raina

Suresh Raina

बता दें इस साल के सीजन में Suresh Raina अपनी बल्लेबाजी से नहीं लेकिन बल्कि अपनी आवाज से जादू बिखेरेंगे। जहां वो नए अवतार में नजर आ रहे हैं। इस बार के आईपीएल सीजन में उन्हें हिंदी कमेन्ट्री पैनल में चुना गया है। चेन्नई सुपर किंग्स की सफलता में सुरेश रैना का भी काफी बड़ा योगदान रहा है, लेकिन उन्हें सीएसके ने ना तो रिटेन किया था और ना ही उन्हें मेगा ऑक्शन में चुना। अब रैना अपनी एक्सपर्ट राय साझा करते नजर आएंगे।

रैना के बयान के बाद फैंस कर रहे ट्रोल

दरअसल Suresh Raina ने 4 खिलाड़ियों को लेकर जो बयान जारी किया है उसके बाद फैंस काफी ज्यादा निराश नजर आ रहे है। एक यूजर ने रैना को निशाने पर लेते हुए लिखा, ‘कभी-कभी इतने एक्सपीरियंस होकर भी क्या बोलते हैं इनको पता नहीं होता,अगले साल उथप्पा और रायुडू 37 के होंगे और ब्रावो 39 का होगा… फॉर्म फिटनेस का इशू है ही इनका अभी… कैसे फ्यूचर कैप्टन हो सकते हैं ये।’

वहीं दूसरे यूजर ने रैना को ट्रोल करते हुए लिखा, ‘थोड़े बहुत जो चांस थे वो इस स्टेटमेंट के बाद खत्म हो गए।’

CSK के अगले कप्तान बन सकते हैं जडेजा

Ravindra Jadeja

बता दें कि इस साल सीएसके की टीम ने रविंद्र जडेजा को पूरे 16 करोड़ रुपये की मोटी रकम में रिटेन किया है। इस सीज़न जडेजा को धोनी से भी ज्यादा पैसे मिले हैं। वहीं हाल ही में जड्डू ने सोशल मीडिया पर धोनी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करने की बात भी जगजाहिर कर दी थी। गौरतलब है कि जडेजा बीते समय में सीएसके के लिए बेहद महत्वपूर्ण प्लेयर साबित हुए हैं क्योंकि उन्होंने टीम के लिए बैट और बॉल के दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है।

"