Shikhar-Dhawan-Announced-His-Retirement-From-Ipl-Wrote-Emotional-Note-For-Fans-On-Social-Media

Shikhar Dhawan: आईपीएल 2024 (IPL 2024) की तारीखों का ऐलान हो गया है. इस साल आईपीएल 22 मार्च से शुरू होने जा रहा है. इसको लेकर सभी टीमों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. टीम के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बड़ा अपडेट दिया है. इस अपडेट से शिखर ने सभी को हिलाकर रख दिया है. आइए जानते हैं कि शिखर ने आखिरी अपडेट क्या दिया है जिसके बाद पूरी टीम में खलबली मच गई है।

Shikhar Dhawan ने दिया बड़ा अपडेट

Punjab Kings

दरअसल, पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आगामी सीजन के लिए अपने नए होम ग्राउंड की घोषणा कर दी है. पंजाब किंग्स के घरेलू मैचों की मेजबानी मोहाली के मुल्लांपुर में नव-विकसित महाराजा यादवेंद्र सिंह स्टेडियम द्वारा की जाएगी। अपना होम ग्राउंड बदलने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मोहाली स्टेडियम के ग्राउंड स्टाफ को धन्यवाद दिया है. पंजाब अब अपने आईपीएल 2024 (IPL 2024) मैच इसी मैदान पर खेलेगा.
मुल्लांपुर स्टेडियम की बात करें तो इसमें करीब 33000 लोगों के बैठने की क्षमता है। हाल ही में यहां घरेलू मैचों का आयोजन हुआ था और पहली बार आईपीएल मैच भी यहीं होंगे. हालांकि, इस स्टेडियम में अभी तक किसी बड़े मैच का आयोजन नहीं किया गया है. इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा.

Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर

Shikhar Dhwan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में अपने वनडे डेब्यू किया था. धवन ने अब तक 167 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 44.11 की औसत से 6793 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 17 शतक और 39 अर्धशतक भी लगाए हैं. उन्होंने 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। आईपीएल में फिलहाल पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हैं. उन्होंने अब आईपीएल में 217 मैच खेले हैं जिसमे उन्होंने 35.19 की औसत से 6616 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड सीरीज के बाद इन 3 खिलाड़ियों की होगी परमानेंट छुट्टी, टीम इंडिया में दुबारा नहीं मिलेगा मौका

टीम इंडिया में नहीं मिला मौका,अब इस देश के लिए खेलेंगे ये 2 खिलाड़ी, रोहित-द्रविड़ को ठहराया दोषी

"